भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथैम्प्टन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी और स्नेह राणा की शानदार गेंदबाजी टीम इंडिया की जीत की प्रमुख वजह रहीं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथैम्प्टन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस शानदार जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पिछले लॉर्ड्स टेस्ट की हार का बदला चुकता कर दिया है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने जहां बल्ले से कमाल दिखाया, वहीं गेंदबाजी में स्नेह राणा और क्रांति गौड ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
पहले बल्लेबाजों पर टूटी भारतीय गेंदबाजों की गाज
इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाज क्रांति गौड ने शुरुआत से ही इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया और टीम को शुरुआती दो झटके दिए। उन्होंने इंग्लैंड की अनुभवी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (5) और विकेटकीपर एमी जोन्स (1) को सस्ते में पवेलियन भेजा। इससे इंग्लैंड का स्कोर मात्र 20 रन पर ही दो विकेट के नुकसान पर सिमट गया।
इसके बाद एम्मा लैम्ब (39 रन, 50 गेंद, 4 चौके) और कप्तान नैट साइवर ब्रंट (41 रन, 52 गेंद, 5 चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की अहम साझेदारी की और पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन स्नेह राणा ने दोनों को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। जब 20.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 97/4 था, तब भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आने लगा।
सोफिया डंकले और रिचर्ड्स की फाइटबैक पारी
इसके बाद इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी सोफिया डंकले ने खेली। उन्होंने 92 गेंदों में शानदार 83 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे। उनके साथ डेविडसन रिचर्ड्स (53 रन, 73 गेंद, 2 चौके) ने शतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड को मुश्किल से बाहर निकाला। अंत में सोफी एक्लेस्टोन ने 23 रनों की तेज पारी खेली और इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए।
भारत की ओर से स्नेह राणा ने 10 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए, वहीं क्रांति गौड ने भी 55 रन देकर 2 अहम विकेट हासिल किए। अमनजोत कौर और श्री चरणी को एक-एक सफलता मिली।
भारत की सधी हुई शुरुआत, फिर मध्यक्रम का संघर्ष
259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और युवा प्रतिका रावल ने 48 रनों की ठोस साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। स्मृति मंधाना ने 24 गेंदों में 28 रन बनाए जिसमें 5 चौके शामिल रहे, वहीं प्रतिका रावल ने 51 गेंदों में 36 रन बनाए और 3 चौके लगाए।
इसके बाद हरलीन देओल (27 रन, 44 गेंद, 4 चौके) ने रावल के साथ 46 रनों की साझेदारी की। हालांकि मध्यक्रम में भारत ने तेजी से विकेट गंवाए। पहले रावल, फिर देओल और उसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (17 रन) के आउट होने से टीम थोड़ी दबाव में आ गई थी। इस समय 27.1 ओवर में भारत का स्कोर 124/4 था।
दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स की साझेदारी ने दिलाई जीत
इस मुश्किल हालात में जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर 87 रनों की अहम साझेदारी की और भारत को जीत के बेहद करीब पहुंचाया। जेमिमा ने 54 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल थे। उनके आउट होने के बाद ऋचा घोष सस्ते में आउट हो गईं, लेकिन दीप्ति शर्मा एक छोर पर डटी रहीं।
दीप्ति शर्मा ने अपनी पारी में 64 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 शानदार छक्का शामिल था। उन्होंने अमनजोत कौर (20 रन, 14 गेंद, 3 चौके) के साथ मिलकर भारत को 10 गेंद शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
इंग्लैंड की गेंदबाजों की मेहनत नाकाम
इंग्लैंड के लिए चार्ली डीन सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 10 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए। केट क्रॉस, सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन फिलर को 1-1 विकेट मिला। हालांकि उनके प्रयास भारत को रोकने में नाकाफी साबित हुए। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार का करारा जवाब दे दिया है।
उस टेस्ट हार के बाद टीम ने दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को उसी के घर में वनडे फॉर्मेट में शिकस्त दी है। अब टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है और आत्मविश्वास के साथ अगला मुकाबला खेलने उतरेगी।