भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में अपने अभिनय से खास पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं, जिनमें कुछ हिट रहीं तो कुछ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं।
Bhumi Pednekar: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली और दमदार अदाकारा भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। भूमि ने अपने छोटे मगर प्रभावशाली करियर में न केवल फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई, बल्कि वेब सीरीज और सामाजिक कार्यों में भी खुद को साबित किया है। अपने बेहतरीन अभिनय से उन्होंने दर्शकों और आलोचकों दोनों का दिल जीता है। भूमि आज पर्यावरण संरक्षण, वेतन समानता और सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।
कास्टिंग डायरेक्टर से एक्ट्रेस बनने तक का सफर
भूमि पेडनेकर का जन्म 18 जुलाई 1989 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता सतीश पेडनेकर महाराष्ट्र सरकार में गृह और श्रम मंत्री रहे हैं, जबकि उनकी मां सुमित्रा पेडनेकर तंबाकू विरोधी अभियान से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता रही हैं। भूमि की बहन समीक्षा पेडनेकर पेशे से वकील और मॉडल हैं। कम उम्र में ही भूमि के परिवार ने उनकी पढ़ाई के लिए लोन लिया था, लेकिन स्कूल में उपस्थिति कम रहने के कारण उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया।
हालांकि, किस्मत ने उनके लिए दूसरा रास्ता तैयार कर रखा था। महज डेढ़ साल के भीतर भूमि को यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) में असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम मिल गया।
फिल्मी करियर की धमाकेदार शुरुआत
भूमि ने यशराज फिल्म्स के साथ छह सालों तक कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इस दौरान उन्होंने अभिनय की बारीकियों को करीब से समझा और खुद को तैयार किया। वर्ष 2015 में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'दम लगा के हईशा' से उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने एक ओवरवेट लड़की का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें अपनी बॉडी में काफी बदलाव करने पड़े। फिल्म सुपरहिट रही और भूमि को बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
इसके बाद भूमि ने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'शुभ मंगल सावधान', 'सांड की आंख', 'बाला', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया और खुद को एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया।
फिल्मों के किरदार भले चले या नहीं, अभिनय हमेशा रहा सराहनीय
भूमि पेडनेकर की कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन उनके किरदारों और उनके अभिनय को हर बार सराहना मिली। फिल्म 'बधाई दो' में उन्होंने एक समलैंगिक महिला पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया, जबकि 'रक्षा बंधन' में वह एक ऐसे प्रेमिका के रोल में दिखीं जो अपने प्रेमी की बहनों के कारण शादी नहीं कर पाती।
भूमि की फिल्म 'भक्षक' में उन्होंने एक पत्रकार का किरदार निभाया था। भले ही ये फिल्में बड़े स्तर पर सफल नहीं रहीं, लेकिन भूमि की संवेदनशील और सशक्त अभिनय क्षमता की प्रशंसा हमेशा होती रही।
वेब सीरीज में भी दिखाया दम
फिल्मों के साथ-साथ भूमि पेडनेकर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। 9 मई 2025 को रिलीज हुई वेब सीरीज 'The Royals' में उन्होंने लीड रोल निभाया। इस सीरीज में उनके साथ ईशान खट्टर भी थे। कहानी एक शाही परिवार की है जो आर्थिक तंगी से जूझ रहा होता है और उनकी जिंदगी तब बदलती है जब एक कारोबारी महिला (भूमि) उनके महल को लक्ज़री रिसॉर्ट में बदलने का प्रस्ताव देती है।
भूमि के इस किरदार और अभिनय को खूब सराहना मिली। इसके अलावा भूमि जल्द ही वेब सीरीज 'दलाल' में नजर आएंगी, जो चर्चित किताब 'भिंडी बाजार' पर आधारित होगी।
फिल्मों के अलावा सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय
भूमि पेडनेकर ने अभिनय के अलावा सामाजिक कार्यों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्हें फोर्ब्स इंडिया की 2018 की 30 अंडर 30 लिस्ट में शामिल किया गया था। रेडिफ डॉट कॉम ने उन्हें 2020 में बॉलीवुड की टॉप 5 अभिनेत्रियों में जगह दी थी। टाइम्स की 50 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में भूमि का नाम कई बार शामिल हो चुका है।
भूमि पर्यावरण और ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए 'क्लाइमेट वॉरियर (Climate Warrior)' नामक अभियान भी चला रही हैं। वह संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के साथ भी सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। वे बॉलीवुड में वेतन समानता और जेंडर इक्वालिटी जैसे मुद्दों पर खुलकर बोलने वाली चुनिंदा अभिनेत्रियों में शुमार हैं।
भूमि पेडनेकर की उपलब्धियां और पहचान
- फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड (2015)
- फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 (2018)
- रेडिफ टॉप 5 एक्ट्रेस (2020)
- क्लाइमेट वॉरियर अभियान की संस्थापक
- UNDP के साथ पर्यावरण कार्यों में सक्रिय