Columbus

'बिग बॉस 19': मृदुल तिवारी बने घर के नए कैप्टन, अमल-तान्या के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत

'बिग बॉस 19': मृदुल तिवारी बने घर के नए कैप्टन, अमल-तान्या के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते घर के नए कैप्टन के चुनाव को लेकर जबरदस्त हलचल देखने को मिली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ताज़ा प्रोमो में दिखाया गया है कि घरवालों ने किसे वोट दिया और किसका नाम सबसे आगे चल रहा है। 

एंटरटेनमेंट न्यूज़: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में 24 अक्टूबर 2025 को कैप्टन का चुनाव होने जा रहा है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इसी दौरान घर के अंदर तान्या मित्तल और अमल मलिक के बीच दोस्ती में दरार आ सकती है, जिससे माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है। वहीं, प्रणित मोरे अपनी कॉमेडी और मजेदार अंदाज से घर के सभी सदस्यों को रोस्ट करेंगे, जिससे पूरे घर में हंसी का तांडव मचेगा और कई लोग हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाएंगे।

घर में हुआ कैप्टन का चुनाव, वोटिंग में दिखी जबरदस्त राजनीति

‘बिग बॉस 19’ के प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी कंटेस्टेंट्स एसेंबली रूम में मौजूद हैं और बिग बॉस घोषणा करते हैं – “अब वक्त आ गया है नए कैप्टन के चुनाव का।” इसके बाद घरवालों में वोटिंग शुरू होती है, जहां हर सदस्य अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम सामने रखता है। बसीर ने नेहल और अमल का नाम लिया, जबकि अभिषेक ने प्रणित और अशनूर को वोट दिया। वहीं, नेहल ने बसीर और कुनिका का नाम सुझाया। गौरव खन्ना ने प्रणित को वोट दिया, और अशनूर ने अभिषेक और प्रणित दोनों को चुना।

फरहाना ने कहा कि गौरव में लीडरशिप क्वालिटी है, इसलिए वह उन्हें वोट देना चाहती हैं। वहीं, अमल मलिक ने कहा कि “मृदुल एक पाक-साफ और ईमानदार कैप्टन बन सकते हैं। प्रोमो के अंत में बिग बॉस ने घोषणा नहीं की कि कैप्टन कौन बनेगा, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृदुल तिवारी को इस हफ्ते का नया कैप्टन चुना गया है।

अमल और तान्या के बीच गरमागरम बहस

दूसरे प्रोमो में अमल मलिक और तान्या मित्तल के बीच जमकर झगड़ा होता दिखा। वीडियो में अमल कहते नजर आते हैं, घुसेंगे, क्या कर लेगी? मुझसे भिड़ेगी? चल भिड़कर दिखा! अमल की इस बात से तान्या भड़क जाती हैं, और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो जाती है। अमल आगे कहते हैं कि, इसको खुशी है कि पूरा वीकेंड का वार इसके ऊपर होगा। अब सब बोलेंगे कि सलमान सर इसी को लेकर आए थे और इसने ही घर को फिर से उथल-पुथल कर दिया।

फैंस के मुताबिक, अमल और तान्या की यह लड़ाई शो में नया ड्रामा लेकर आने वाली है। दोनों की दोस्ती पहले काफी मजबूत थी, लेकिन अब उनके बीच दरार साफ नजर आ रही है।

प्रणित मोरे का कॉमेडी रोस्ट बना शो का हाईलाइट

तनाव और बहस के बीच प्रणित मोरे ने अपनी कॉमेडी से माहौल हल्का कर दिया। प्रोमो में वे घरवालों को रोस्ट करते नजर आए। उन्होंने फरहाना पर तंज कसते हुए कहा, वो जलील करते हुए भी रिस्पेक्ट देती हैं। इसके बाद उन्होंने कुनिका को निशाना बनाते हुए कहा, आप घटिया औरत हो, कुनिका ‘जी’। उनकी बात सुनकर घरवाले ठहाकों से गूंज उठे और माहौल पूरी तरह बदल गया। सोशल मीडिया पर भी प्रणित का यह रोस्ट क्लिप खूब वायरल हो रहा है।

Leave a comment