Columbus

'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान ने किया खुलासा, लिपकिस और इंटीमेट सीन के कारण रुक गए प्रोजेक्ट्स

'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान ने किया खुलासा, लिपकिस और इंटीमेट सीन के कारण रुक गए प्रोजेक्ट्स

अर्शी खान पिछले काफी समय से किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आ रही हैं। एक्ट्रेस ने खुद कहा है कि अब वह ज्यादा काम इंटीमेट सीन्स की वजह से नहीं करती हैं और इसी कारण अपने करियर में इस तरह के प्रोजेक्ट्स से दूरी बनाए रख रही हैं।

एंटरटेनमेंट: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान फिर से सुर्खियों में हैं। अपनी बेबाकी और खुलकर बोलने के लिए जानी जाने वाली अर्शी ने हाल ही में अपने करियर और इंडस्ट्री के दबावों को लेकर कई खुलासे किए। खासतौर पर उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें कई प्रोजेक्ट्स में इंटीमेट सीन और लिपकिस करने का प्रेशर बनाया गया।

इंटीमेट सीन के कारण रुक गए कई प्रोजेक्ट्स

अर्शी ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिले। लेकिन अधिकांश प्रोजेक्ट्स में इंटीमेट सीन और हॉट सीन्स की भरमार थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे ऐसे सीन करने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, लोग कहते थे कि अर्शी तुम्हारा चेहरा नहीं दिखाएंगे, सिर्फ पैर दिखा देंगे। तुम बेड के पास खड़ी रहो और कुछ गिरता हुआ दिखा दो। पब्लिक इसे एंजॉय करती है। लेकिन मुझे ये सब पसंद नहीं है।

अर्शी ने यह भी बताया कि हाल ही में लिपकिस को लेकर भी बहुत बातें हुईं। उन्होंने काजोल के किसी वेब सीरीज के किसिंग सीन का जिक्र करते हुए कहा कि लोग उनसे पूछते हैं कि अगर काजोल कर सकती है तो आप क्यों नहीं।

अर्शी अपनी सोच और फैसलों के प्रति स्पष्ट

अर्शी ने कहा कि उनकी सोच अलग है और वे अब अपने करियर में ज्यादा चूजी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ही वेब सीरीज में मेल एक्टर के साथ इंटीमेट सीन किया है, लेकिन अब मेकर्स उन्हें ज्यादा करने को कहते हैं। मेकर्स का कहना कुछ होता है, एक्टर्स की डिमांड कुछ और होती है और मैं कुछ अलग चाहती हूं।

इसलिए उन्होंने अब कुछ चीजों को लेकर अपने स्टैंड को साफ कर दिया है। इंटरव्यू में अर्शी ने यह भी साझा किया कि उन्हें सोशल मीडिया और फोन पर बहुत सारे फेक कॉल्स आते हैं। लोग उन्हें मैसेज करके फोटो भेजते हैं। अर्शी ने कहा कि इंसान को समझने का तरीका आसान है, बस थोड़ी ध्यान देने की जरूरत है।

लोग मुझसे कहने लगे कि तुम घमंडी हो, क्योंकि तुम इंटीमेट सीन नहीं कर रही हो। लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अर्शी ने स्पष्ट किया कि वे अब उन प्रोजेक्ट्स में काम करना चाहती हैं जिनमें उनकी सोच और कंफर्ट को ध्यान में रखा गया हो। उनका फोकस अब अपनी पसंद और सीमाओं के हिसाब से प्रोजेक्ट्स चुनने पर है।

Leave a comment