रियलिटी शो बिग बॉस 19 की चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने हाल ही में अपने आलीशान जीवन और घर को लेकर चर्चा बटोरी थी। तान्या अक्सर कहती रही हैं कि उनका ग्वालियर में घर 7 स्टार होटल से भी अधिक शानदार है और उनके घर के किचन में लिफ्ट भी है।
एंटरटेनमेंट: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में नजर आ रहीं तान्या मित्तल अपनी शाही और आलीशान जिंदगी के लिए जानी जाती हैं। शो में आते ही वह अक्सर अपने घर और जीवनशैली को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती हैं, कभी 150 बॉडीगार्ड रखने का जिक्र, कभी लिफ्ट में किचन होने की बात और अपने घर को 7 स्टार होटल से भी बेहतर बताना।
उनकी इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किए जाने का कारण बन गई हैं। इसी बीच उनके फैन पेज से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि क्लिप में दिख रहा आलीशान घर तान्या मित्तल का है। वीडियो देखने के बाद लोग काफी हैरान और चकित रह गए हैं।
वायरल वीडियो और सोशल मीडिया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दावा किया जा रहा था कि दिख रहा आलीशान घर तान्या मित्तल का ग्वालियर वाला घर है। वीडियो में घर के बाहर से लेकर अंदर तक की शानदार सजावट और विशालता दर्शाई गई थी। लोगों ने वीडियो देखने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, एक यूजर ने लिखा, हे भगवान! झूठ बोलने की भी हद है। ये तो रॉयल पैलेस है। कुछ ने कहा, “बिल्कुल झूठ, यह घर ग्वालियर में संभव नहीं है। कई फैंस ने वीडियो को PR स्टंट करार दिया और इसे भ्रम फैलाने वाला बताया। रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो असली नहीं है। यह हवेली वास्तव में पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित गुलबर्ग ग्रीन्स की है।
वीडियो में दिखाई गई लक्जरी और विशालता ग्वालियर के घर से मेल नहीं खाती। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वीडियो में घर में “खाने वाली लिफ्ट” नहीं दिखी। वहीं, कई लोग यह भी कह रहे हैं कि पाकिस्तान में यह हवेली मौजूद है और इसे गलत तरीके से तान्या के घर का बता कर वायरल किया जा रहा है।
Tanya Mittal की रियलिटी शो में छवि
तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में अपने रईस और ग्लैमरस लाइफस्टाइल को लेकर जानी जाती हैं। शो में वह अक्सर कहती हैं कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं, किचन में लिफ्ट है, और उनका घर 7 स्टार होटल से बेहतर है। इन दावों के कारण वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और मीम्स का विषय बन चुकी हैं। उनकी इस शाही लाइफस्टाइल की बातें फैंस और दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वायरल हुए वीडियो ने उनके जीवन और सोशल मीडिया पर उनकी छवि को फिर से सुर्खियों में ला दिया।