सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का दूसरा हफ्ता शुरू होते ही घर के भीतर झगड़े और विवाद बढ़ते नजर आ रहे हैं। 1 सितंबर का एपिसोड खासा धमाकेदार रहा, जहां घर के सदस्य टास्क, जिम्मेदारियों और खाने को लेकर भिड़ते दिखाई दिए।
एंटरटेनमेंट: सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का दूसरा हफ्ता कंटेस्टेंट्स की तकरार और तनाव से भरा नजर आ रहा है। पहले वीकेंड का वार खत्म होते ही घरवाले अब अपने असली रंग दिखाने लगे हैं। 1 सितंबर का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा, जिसमें टास्क और खाने को लेकर जमकर बहस और झगड़े हुए।
माहौल तब और गरम हो गया जब घरवालों ने तान्या मित्तल से स्मोकिंग रूम साफ करने को कहा, लेकिन उनके इनकार करने पर जीशान कादरी उनसे भिड़ पड़े।
तान्या मित्तल बनाम जीशान कादरी: जिम्मेदारियों को लेकर भिड़ंत
एपिसोड की शुरुआत हुई घर के कामकाज को लेकर बहस से। जीशान कादरी ने तान्या मित्तल से गार्डन एरिया के स्मोकिंग रूम की सफाई करने के लिए कहा। इस पर तान्या ने साफ इनकार कर दिया। उनका तर्क था कि स्मोकिंग एरिया का इस्तेमाल केवल पांच लोग करते हैं, जबकि ड्राइंग रूम में पंद्रह लोग रहते हैं। ऐसे में वह स्मोकिंग रूम की सफाई क्यों करें?
तान्या के इस जवाब से जीशान का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तान्या को चेतावनी देते हुए कहा, देखते हैं तुम कब तक बिना किए रह सकती हो। बहस इतनी बढ़ गई कि जीशान ने यहां तक कह दिया कि तान्या को अब खाना नहीं मिलेगा। इस पर तान्या ने दो टूक जवाब देते हुए कहा, बकवास मत करो सर। जितनी इज्जत मैं दे रही हूं, उतनी ही मुझे भी चाहिए।
बसीर अली का दखल
इस बहस में बसीर अली ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने तान्या से कहा कि अगर वह घर की जिम्मेदारियां पूरी नहीं करेंगी तो उन्हें खाने का हक नहीं है। तान्या ने तुरंत पलटकर जवाब दिया, मत दो भाई। अगर सब अपनी प्लेटें साफ कर सकते हैं तो सिगरेट की राख भी खुद साफ कर सकते हैं। बसीर के इस रवैये से यह साफ दिखा कि वह हर विवाद में अपना पक्ष डालकर घर के माहौल को और गर्म कर रहे हैं।
एपिसोड का सबसे विस्फोटक मोमेंट तब आया जब बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच बहस हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों के बीच घरेलू काम को लेकर कहा-सुनी हुई, जिसके बाद बसीर अली ने फरहाना का गद्दा खींचकर घर से बाहर पूल के पास फेंक दिया। इस हरकत से फरहाना भड़क उठीं और दोनों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। हालांकि, मामला ज्यादा गंभीर नहीं हुआ, लेकिन दर्शकों के लिए यह सीन काफी शॉकिंग रहा।
‘बिग बॉस 19’ के दूसरे हफ्ते में यह साफ हो गया है कि घर में रिश्ते और गठबंधन तेजी से बदल रहे हैं। जहां एक ओर तान्या और जीशान की बहस ने घर को दो गुटों में बांट दिया, वहीं बसीर का हर विवाद में कूदना उन्हें निगेटिव पब्लिसिटी दिला रहा है। फरहाना भट्ट के साथ उनकी झड़प ने यह दिखा दिया है कि आगे आने वाले एपिसोड्स और भी ज्यादा हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरे होंगे।