‘बिग बॉस 19’ का रविवार का एपिसोड यानी ‘वीकेंड का वार’ एक बार फिर विवाद, ड्रामा और भावनाओं से भरपूर रहा। इस एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और निर्देशक फराह खान ने घरवालों के बीच चल रहे मनमुटावों को सुलझाने के लिए विशेष भूमिका निभाई।
एंटरटेनमेंट: ‘बिग बॉस 19’ में रविवार को ‘वीकेंड का वार’ स्पेशल होगा, जिसमें फराह डबल एविक्शन का ऐलान करेंगी। इसके अलावा, अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर घरवालों के बीच चल रहे विवाद सुलझाएंगे। इस बार उनके साथ जज साहब यानी सौरभ शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। बिग बॉस से नगमा मिराजकर और नतालिया का पत्ता कट चुका है, लेकिन उन्हें रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा। दूसरी ओर, घर में खूब लड़ाइयां भी देखने को मिलेंगी। शहबाज और अभिषेक बजाज के बीच बड़ा झगड़ा हुआ, जो हाथापाई तक पहुंच गया।
अक्षय कुमार ने सुलझाए घरवालों के मुद्दे
रविवार के इस विशेष एपिसोड में अक्षय कुमार ने ‘वर्डिक्ट रूम’ में घरवालों को बुलाकर उनके विवादों को सुलझाने की पहल की। उन्होंने हर कंटेस्टेंट से सवाल किए कौन गुनहगार है, कौन खुद को जज समझता है और कौन घर में मुद्दों को टालता रहता है। जैसे ही किसी का नाम सामने आता, उसकी तस्वीर बीबी कोर्ट के सामने लगाई जाती।
अशनूर कौर और तान्या के बीच चल रहे विवाद में फरहाना वकील बनीं। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए, बहस हुई और तान्या रो पड़ीं। हालांकि अंत में अक्षय ने फैसला सुनाया कि तान्या दोषी नहीं हैं। वहीं अशनूर के समर्थन में पूरे घर ने आवाज उठाई, सिर्फ कुनिका अलग खड़ी रहीं।
सौरभ शुक्ला ने लगाया अनुशासन का तड़का
इसके बाद ‘जॉली एलएलबी 2’ में जज त्रिपाठी का किरदार निभा चुके सौरभ शुक्ला घर में एंट्री करते हैं। वह बताते हैं कि उन्हें घरवालों की शिकायतें मिली हैं और उसी आधार पर धाराएं लगाई जाएंगी। पहली धारा में कुनिका सदानंद को हथकड़ी पहनाई गई। दूसरी धारा ‘BB1444 मुद्दों का माइक्रोवेव’ में नेहल का नाम लिया गया, क्योंकि वह समस्याओं को बार-बार उभारती हैं।
इस तरह घरवालों ने अपने भीतर की खींचतान और असहमतियों को सामने रखा। अंत में सौरभ ने कहा कि घरवालों को दलील देकर जलील करना पसंद है, इसलिए वह खुद यहाँ रुकना नहीं चाहते और विदा लेते हैं। अक्षय के जाने के बाद फराह खान ने एंट्री मारी और घर में और हलचल मचा दी। उन्होंने टास्क दिया कि हर सदस्य तय करेगा कि किसकी फाइल बंद करनी है।
यानी किसके साथ वह दोस्ती खत्म करना चाहते हैं। बसीर ने नेहल के साथ दोस्ती खत्म की, कुनिका ने गौरव के साथ और तान्या ने नेहल के साथ। खास बात यह रही कि कई घरवालों ने नेहल के साथ अपनी दोस्ती की फाइल बंद करने का ऐलान किया। फराह ने सभी के गाल पर हथौड़े से लाल निशान बनाकर इसे प्रतीकात्मक रूप से दर्शाया।