बीजेपी नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के मुस्लिम लड़कियों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं पर प्रतिबंध लगना चाहिए।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुस्लिम लड़कियों को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को खुद पर बैन लगवा लेना चाहिए। अखिलेश यादव ने इस बयान को भड़काऊ और समाज को बांटने वाला बताया। साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी बड़ा हमला बोला।
राघवेंद्र प्रताप सिंह के बयान से मचा बवाल
बीजेपी के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह हाल ही में अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने कहा था कि “अगर हिंदू लड़के मुस्लिम लड़कियों को लेकर आएंगे, तो उन्हें नौकरी दी जाएगी।” उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में तूफान मच गया। विपक्षी दलों ने इसे घृणास्पद और सांप्रदायिक सोच करार दिया है।
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस बयान की आलोचना की है। कई संगठनों ने इसे महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताया। बढ़ते विरोध को देखते हुए बीजेपी के भीतर भी इस बयान पर असहजता देखी जा रही है।
अखिलेश यादव का पलटवार
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने इस पूरे विवाद पर कहा कि ऐसे नेता अपने बयान से समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जो नेता इस तरह की बातें करते हैं, वे शायद खुद बैन होने की तैयारी में हैं। सरकार को ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए।”
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा के कई नेता भड़काऊ बयानबाज़ी कर माहौल खराब कर रहे हैं, लेकिन सरकार चुप है। उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज को धर्म के नाम पर बांटकर सत्ता में बने रहना चाहती है, जबकि जनता अब उनके असली चेहरे को पहचान चुकी है।
महिलाओं की सुरक्षा पर योगी सरकार को घेरा

सपा प्रमुख ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “अगर देशभर के आंकड़ों को देखा जाए, तो महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित उत्तर प्रदेश में हैं। हर दिन बलात्कार, छेड़छाड़ और उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार कार्रवाई के बजाय आंकड़ों को दबा रही है।”
उन्होंने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए कई योजनाएं शुरू की गई थीं, लेकिन मौजूदा सरकार ने उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी का अस्तित्व ही आरएसएस की विचारधारा से जुड़ा है, जो देश के संविधान और धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है। उन्होंने कहा, “जब बीजेपी का गठन हुआ था, तब उसने कहा था कि वह समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का पालन करेगी, लेकिन यह भी एक झूठ था — जैसे आज उनकी हर बात झूठी होती है।”
सपा प्रमुख ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने देश की अर्थव्यवस्था विदेशी दबावों के आगे गिरवी रख दी है। वहीं उन्होंने वादा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर “गरीबों को मुफ्त इलाज और विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं” दी जाएंगी।












