जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से बुलावायो में शुरू हो चुका है। मैच के पहले दिन का खेल पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा।
Zim vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच के पहले ही दिन अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक कीवी टीम ने 0 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं और पहली पारी में मजबूत बढ़त की ओर बढ़ रही है।
जिम्बाब्वे की पहली पारी 149 पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी ने गेंद से कहर बरपाते हुए जिम्बाब्वे को केवल 149 रनों पर ढेर कर दिया। हेनरी ने 15.3 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनके साथ नाथन स्मिथ ने भी प्रभावी गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान क्रेग इरविन (39) ने बनाए। तस्गिा मुशांदा ने 30 और निक वेल्च ने 27 रनों का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके, जिससे टीम कुल 60.3 ओवर में ही सिमट गई।
सलामी बल्लेबाज़ों ने दिलाई न्यूजीलैंड को मजबूत शुरुआत
जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद सधी हुई रही। डेवन कोनवे और विल यंग ने पहले विकेट के लिए बिना किसी परेशानी के 92 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। कोनवे 51* और यंग 41* रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम पूरी तरह से मजबूत स्थिति में है। गौर करने वाली बात ये है कि न्यूजीलैंड इस टेस्ट में अपने नियमित कप्तान टॉम लैथम के बिना खेल रही है। उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान मिशेल सेंटनर संभाल रहे हैं। सेंटनर की कप्तानी में टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और गेंदबाज़ी तथा बल्लेबाज़ी दोनों में संतुलन दिखाया है।
मैट हेनरी बने गेंदबाज़ी के हीरो
मैट हेनरी की बात करें तो उन्होंने टी20 त्रिकोणीय सीरीज़ के फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 3 रन से हराने में अहम भूमिका निभाई थी। अब टेस्ट प्रारूप में भी उन्होंने साबित कर दिया कि वे हर फॉर्मेट में उपयोगी गेंदबाज़ हैं। इस दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
इससे पहले टी20 त्रिकोणीय सीरीज में कीवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे जैसी टीमों को पछाड़कर खिताब अपने नाम किया था। अब टेस्ट सीरीज़ में भी टीम ने पहले ही दिन से अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।