Columbus

CA Final Result 2025: जल्द जारी होगा सीए फाइनल रिजल्ट, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट और डाउनलोड प्रक्रिया

CA Final Result 2025: जल्द जारी होगा सीए फाइनल रिजल्ट, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट और डाउनलोड प्रक्रिया

ICAI जल्द ही CA Final, Intermediate और Foundation September 2025 सेशन का रिजल्ट जारी करेगा। परिणाम नवंबर के पहले सप्ताह में आने की संभावना है। अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड icai.org या icai.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

CA Final Result 2025: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से CA Final, Intermediate और Foundation September Session Result 2025 जल्द जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ा अपडेट है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीए फाइनल और इंटर रिजल्ट नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर जाकर देख सकेंगे।

कब जारी होगा ICAI CA September Result 2025

आईसीएआई की ओर से अभी तक किसी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CA Final, Intermediate और Foundation परिणाम नवंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। हर साल की तरह इस बार भी ICAI परीक्षा परिणाम को अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर ऑनलाइन मोड में जारी करेगा।

जैसे ही परिणाम घोषित होंगे, उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और PIN या रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट चेक कर पाएंगे। परिणाम के साथ टॉपर्स लिस्ट, पास प्रतिशत और स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक भी एक्टिवेट कर दिए जाएंगे।

परीक्षा की तिथियां – सितंबर सेशन कब हुई थी आयोजित

आईसीएआई ने सितंबर 2025 सेशन की परीक्षाओं का आयोजन देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर किया था। इस परीक्षा में हजारों छात्रों ने भाग लिया था।

CA Final Exam

  • ग्रुप 1 परीक्षा: 4, 7 और 9 सितंबर 2025
  • ग्रुप 2 परीक्षा: 11, 13 और 15 सितंबर 2025

CA Intermediate Exam

  • ग्रुप 1 परीक्षा: 4, 7 और 9 सितंबर 2025
  • ग्रुप 2 परीक्षा: 11, 13 और 15 सितंबर 2025

CA Foundation Exam

  • ग्रुप 1 परीक्षा: 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025

इन परीक्षाओं के आयोजन के बाद अब उम्मीदवार बेसब्री से ICAI CA Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं।

ICAI CA Result 2025 ऐसे करें डाउनलोड

रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार नीचे बताए गए आसान चरणों का पालन करके अपने परिणाम को देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in या icai.org पर जाएं।
  • होम पेज पर “CA Final/Intermediate/Foundation Result 2025” के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको Login Credentials (Registration Number, Roll Number या PIN) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  • यहां से आप अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख सकते हैं।

रिजल्ट के साथ ही ICAI की ओर से उम्मीदवारों को पास प्रतिशत और ऑल इंडिया रैंक (AIR) भी देखने का विकल्प मिलेगा।

CA Final, Inter और Foundation रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी

हर बार की तरह इस बार भी ICAI Result 2025 के साथ टॉपर्स लिस्ट (Toppers List) जारी की जाएगी। इसमें देशभर के उन छात्रों के नाम शामिल होंगे जिन्होंने अपने कोर्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए होंगे।

पिछले सेशन यानी CA May 2025 Exam में टॉपर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। नीचे दी गई है मई 2025 की टॉपर्स लिस्ट –

CA Foundation Topper List May 2025:

  • वृंदा अग्रवाल – 90.5% (362/400 अंक)
  • यदनेश राजेश नारकर – 89.5% (359/400 अंक)
  • शार्दुल शेखर विचारे – 89.5% (358/400 अंक)

CA Intermediate Topper List May 2025:

  • दिशा आशीष गोखरू – 85.5% (513/600 अंक)
  • देवीदन यश संदीप – 83.83% (503/600 अंक)
  • यामिश जैन / निलय डांगी – 83.67% (502/600 अंक)

CA Final Topper List May 2025:

  • राजन काबरा – 86% (516/600 अंक)
  • निष्ठा बोथरा – 83.83% (503/600 अंक)
  • मानव राकेश शाह – 82.17% (493/600 अंक)

उम्मीद है कि सितंबर 2025 सेशन में भी छात्र शानदार प्रदर्शन करेंगे।

रिजल्ट कहां देख सकते हैं – आधिकारिक वेबसाइटों की सूची

उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइटों पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं –

इनमें से किसी भी वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक सक्रिय होते ही उम्मीदवार लॉगिन करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

ICAI Result 2025 SMS या Email से भी कर पाएंगे चेक

ICAI हर साल उम्मीदवारों को SMS और ईमेल के माध्यम से भी रिजल्ट देखने की सुविधा देता है। इसके लिए उम्मीदवारों को परिणाम जारी होने से पहले वेबसाइट पर जाकर अपना ईमेल रजिस्टर कराना होगा।

SMS के माध्यम से परिणाम देखने के लिए, परिणाम जारी होने पर ICAI एक फॉर्मेट जारी करता है जिसमें रोल नंबर डालकर निर्धारित नंबर पर भेजना होता है। इसके बाद उम्मीदवार के मोबाइल पर परिणाम प्राप्त हो जाता है।

CA Result 2025 में क्या होगा उपलब्ध

रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को अपने स्कोरकार्ड में निम्नलिखित जानकारियां मिलेंगी –

  • उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • परीक्षा सेशन (September 2025)
  • विषयवार अंक (Subject-wise Marks)
  • कुल अंक (Total Marks)
  • पास या फेल की स्थिति
  • ऑल इंडिया रैंक (यदि लागू हो)

पासिंग क्राइटेरिया (Passing Criteria)

ICAI के नियमों के अनुसार, उम्मीदवार को परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

  • Foundation Level: न्यूनतम 40% प्रत्येक पेपर में और कुल 50%
  • Intermediate और Final Level: न्यूनतम 40% प्रत्येक पेपर में और कुल 50%

CA Course के तीन प्रमुख स्तर

ICAI की परीक्षा तीन मुख्य स्तरों में आयोजित की जाती है –

  • CA Foundation: यह शुरुआती स्तर है, जहां छात्र अकाउंटिंग और बेसिक फाइनेंस का अध्ययन करते हैं।
  • CA Intermediate: इसमें छात्रों को एडवांस अकाउंटिंग, टैक्सेशन और ऑडिटिंग की जानकारी दी जाती है।
  • CA Final: यह अंतिम स्तर है जिसमें छात्रों को कॉर्पोरेट कानून, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, और स्ट्रेटेजिक फाइनेंस जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।

जो छात्र फाइनल परीक्षा पास करते हैं, वे “Chartered Accountant (CA)” बनने के योग्य हो जाते हैं।

Leave a comment