Pune

चूरू: 29 जनवरी से शुरू होगा एसएससी पंजीकरण शिविर

  चूरू: 29 जनवरी से शुरू होगा एसएससी पंजीकरण शिविर
अंतिम अपडेट: 04-02-2024

चूरू में एसएससीआई प्रशिक्षण केन्द्र उदयपुर द्वारा सिक्योरिटी कोर्स से संबंधित एसएससी पंजीकरण शिविर 29 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। subkuz.com की रिपोर्ट के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय माध्यमिक) गोविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि एसएससीआई प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर द्वारा अलग-अलग स्कूलों में निम्न तारीखों को किया जाएगा।

शिविर का कार्यक्रम 

29 जनवरी और 13 मार्च को अंजुमन राउमावि सरदारशहर, 

30 जनवरी और 14 मार्च को सेठ बंशीधर जालान राउमावि रतनगढ़,

31 जनवरी और 15 मार्च को पीसीबी राउमावि सुजानगढ़, 

01 फरवरी और 16 मार्च को सेठ दूलीचंद सेठिया राउमावि बीदासर,

02 फरवरी और 18 मार्च को राउमावि तारानगर, 

03 फरवरी और 19 मार्च को राउमावि राजगढ़, 

05 और 06 फरवरी तथा 20 और 21 मार्च को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) चूरूमें एसएससी पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a comment