Pune

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’: गंभीर पर कपिल का ह्यूमर अटैक; ऋषभ-चहल और अभिषेक के संग करेंगे हंसी का महा-मुकाबला

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’: गंभीर पर कपिल का ह्यूमर अटैक; ऋषभ-चहल और अभिषेक के संग करेंगे हंसी का महा-मुकाबला

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 3 का आगामी एपिसोड क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। इस बार शो में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर के साथ-साथ खिलाड़ी ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया एपिसोड क्रिकेट प्रेमियों और कॉमेडी फैन्स दोनों के लिए डबल डोज लेकर आया है। इस बार कपिल शर्मा के मंच पर भारतीय क्रिकेट टीम के हिट सितारे गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा नजर आएंगे। इस मजेदार महाफन एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर आते ही धमाका कर चुका है।

कपिल शर्मा, जो अपनी तिखी लेकिन प्यारी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने इस बार भी मेहमानों को नहीं बख्शा। प्रोमो में कपिल ने गौतम गंभीर से चुटकी लेते हुए पूछा, ड्रेसिंग रूम का सीन कैसा रहता है? क्या आप सच में इतने गंभीर रहते हैं?

ऋषभ पंत, जो अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं, हंसते हुए बोले, भाई, जब मैच में उतार-चढ़ाव आते हैं तो सबको सीरियस होना ही पड़ता है। इस पर गौतम गंभीर ने फौरन कपिल को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ये वैसा ही है जैसे तुम्हारा शो नहीं चलता, तो तुम्हारा रिएक्शन क्या होगा? गौतम का यह जवाब सुनकर खुद कपिल और बाकी मेहमान भी ठहाके लगाते दिखे।

गौतम गंभीर की दिल से बात, चहल और अभिषेक का तड़का

मजाक-मस्ती के बीच गंभीर ने एक बेहद दिल छू लेने वाली बात भी रखी। उन्होंने कहा कि लोग अकसर कहते हैं कि मैं मैदान पर झगड़ता हूं या गुस्सा करता हूं, लेकिन असल में यह गुस्सा मेरे देश के लिए होता है, खुद के लिए नहीं। गंभीर की इस ईमानदारी भरी बात ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा भी शो में अपने अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करते दिखे। 

चहल ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में अक्सर टीम के युवा खिलाड़ी उनका खूब मजाक उड़ाते हैं, लेकिन वो भी उसी ह्यूमर में उन्हें जवाब देना पसंद करते हैं। अभिषेक ने कपिल की तारीफ करते हुए कहा कि बचपन से वो कपिल का शो देखते आए हैं और अब उन्हीं के सामने बैठना एक सपने जैसा है। कपिल ने भी अभिषेक को छेड़ते हुए पूछा, “भाई, IPL में जितनी लड़कियां तुम्हारी तारीफ करती हैं, उतनी पिच पर रन भी बनाए हो या नहीं? इस पर अभिषेक शर्मा शरमाते हुए मुस्कुराते नजर आए।

फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया

प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन जबरदस्त रहा। एक फैन ने लिखा, हमने GTA 5 में भी इतना गंभीर नहीं देखा, जितना यहां कपिल के सामने देखा! वहीं दूसरे ने कहा, गंभीर भाई भी कपिल के मजाक में हंसते दिख रहे हैं, ये किसी चमत्कार से कम नहीं! इस सीजन की एक और बड़ी बात यह है कि नवजोत सिंह सिद्धू भी जज की कुर्सी पर वापस लौट चुके हैं, जिनके साथ अर्चना पूरन सिंह की जुगलबंदी ने पुराने दिनों की यादें ताजा कर दीं। सिद्धू की शायरी, अर्चना के ठहाके और कपिल के पंच — पूरा सेट पहले से ज्यादा एनर्जी से भरा नजर आया।

Leave a comment