ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस समय इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट की ओर से खेल रहे हैं। 11 जुलाई को मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाफ उन्होंने 71 रनों की शानदार पारी खेली।
स्पोर्ट्स न्यूज़: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक माइलस्टोन हासिल कर लिया है। वॉर्नर ने रन बनाने के मामले में भारतीय स्टार विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवां स्थान हासिल किया है। अब उनका अगला निशाना पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक का रिकॉर्ड है।
द हंड्रेड में आया रिकॉर्ड तोड़ क्षण
डेविड वॉर्नर इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट की टीम का हिस्सा हैं। 11 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 71 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने विराट कोहली के 13543 रनों को पछाड़ दिया और अपने टी-20 करियर का आंकड़ा 13545 रन तक पहुंचा दिया। इस उपलब्धि के साथ ही वॉर्नर टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हो गए।
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- क्रिस गेल – 14562 रन
- कायरन पोलार्ड – 13854 रन
- एलेक्स हेल्स – 13814 रन
- शोएब मलिक – 13571 रन
- डेविड वॉर्नर – 13545 रन
- विराट कोहली – 13543 रन
शोएब मलिक से सिर्फ 27 रन दूर
अब वॉर्नर चौथे पायदान पर मौजूद शोएब मलिक से केवल 27 रन पीछे हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उम्मीद है कि वॉर्नर जल्द ही यह अंतर खत्म कर देंगे। उनके प्रदर्शन में निरंतरता और आक्रामक बल्लेबाजी उन्हें इस रिकॉर्ड तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकती है। वॉर्नर का टी-20 सफर बेहद शानदार रहा है:
- 419 मैच, 418 पारियां
- कुल रन: 13545
- औसत: 36.80
- शतक: 8, अर्धशतक: 113
- सर्वाधिक स्कोर: नाबाद 135 रन
- चौके: 1388, छक्के: 477
- 50 बार नॉटआउट
उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली और पावर हिटिंग ने उन्हें हर लीग में अहम खिलाड़ी बनाया है। चाहे आईपीएल हो, बिग बैश, पीएसएल या सीपीएल—वॉर्नर हर जगह रनों की बारिश करते रहे हैं।