राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुरुवार सुबह तीन अलग-अलग स्कूलों को संदिग्ध ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश भेजे गए। सबसे पहले रोहिणी सेक्टर-3 में स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल, फिर पश्चिम विहार का रिचमोंड स्कूल, और इसके बाद रोहिणी सेक्टर-24 के सोवरन स्कूल को यह धमकी मिली। ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।
हालांकि अब तक किसी स्कूल में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन सभी स्कूलों को खाली करवा दिया गया है। छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद पूरे कैंपस की गहन जांच की जा रही है।
अब तक 9 स्कूल बने निशाना
इससे पहले बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। बीते तीन दिनों में दिल्ली के कुल 9 स्कूलों को 10 धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। बार-बार आ रही इन धमकियों ने स्कूल प्रशासन, छात्रों के परिजनों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
गौरतलब है कि इसी साल 7 फरवरी को भी पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्थित अल्कॉन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस वक्त भी ईमेल के जरिए भेजे गए संदेश के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन गहन तलाशी के बाद वहां भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला और मामले को अफवाह करार दे दिया गया था।
डार्क वेब और VPN के जरिए भेजे जा रहे मेल
धमकी भरे ईमेल की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के लिए इन मामलों का सुराग लगाना आसान नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि ये मेल एन्क्रिप्टेड नेटवर्क के जरिए भेजे जा रहे हैं, जिससे इनका सोर्स ट्रेस करना बेहद मुश्किल हो गया है। दिल्ली पुलिस की साइबर टीम और बम निरोधक विशेषज्ञ लगातार जांच में जुटे हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, धमकी देने वाले लगातार वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) और डार्क वेब का इस्तेमाल कर रहे हैं। डार्क वेब वह इंटरनेट का हिस्सा है जो आम सर्च इंजन (जैसे Google या Bing) से नहीं दिखता और केवल विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से ही इसे एक्सेस किया जा सकता है। एक अधिकारी ने बताया, डार्क वेब का पता लगाना, शीशों से भरे कमरे में किसी परछाईं का पीछा करने जैसा है—जैसे ही कोई सुराग मिलता है, वह तुरंत गुमनामी की दूसरी परत में छिप जाता है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर
लगातार मिल रही बम धमकियों से दिल्ली के स्कूलों में डर और चिंता का माहौल है। कई अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से हिचकिचा रहे हैं। वहीं पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि धमकियों की सच्चाई जानने और दोषियों का पता लगाने के लिए सभी तकनीकी उपायों को अपनाया जा रहा है।
फिलहाल राजधानी के सभी स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच पूरी होने तक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की अपील है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।