दिवाली के त्यौहार से पहले WhatsApp और Instagram पर फर्जी डिस्काउंट्स और गिफ्ट लिंक के ज़रिए ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि ऐसे स्कैम्स पर क्लिक करने से बैंक अकाउंट की जानकारी लीक होकर पूरा अकाउंट खाली हो सकता है।
ऑनलाइन ठगी: त्यौहारों का मौसम शुरू होते ही भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का दौर तेज़ हो गया है, लेकिन इसके साथ ही ठगों की सक्रियता भी बढ़ गई है। साइबर सिक्योरिटी एजेंसियों के मुताबिक, WhatsApp और Instagram पर फ्री गिफ्ट और दिवाली ऑफर के नाम पर फिशिंग लिंक भेजे जा रहे हैं। इन नकली लिंक पर क्लिक करते ही यूज़र्स की निजी और बैंकिंग जानकारी चोरी हो जाती है। देशभर में ऐसे हजारों मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें लोगों के अकाउंट से पैसे गायब हो गए। साइबर एक्सपर्ट्स ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है।
WhatsApp पर फैल रहे फेक गिफ्ट और फिशिंग लिंक
इन दिनों WhatsApp पर क्लिक करें और पाएं दीवाली गिफ्ट जैसे संदेश तेजी से फैल रहे हैं। इन मैसेजों में कोई लिंक या फोटो दी जाती है, जिस पर क्लिक करते ही यूज़र एक नकली वेबसाइट पर पहुंच जाता है। यहां उनसे नाम, फोन नंबर और बैंक डिटेल्स मांगी जाती हैं।
साइबर सिक्योरिटी एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि इन लिंक में अक्सर मैलवेयर या स्पाईवेयर छिपा होता है, जो फोन से डेटा चोरी कर सकता है। यह जानकारी आगे डार्क वेब पर बेची जा सकती है या ठगी में इस्तेमाल की जा सकती है।
फ्री गिफ्ट और दीवाली ऑफर का झांसा
कई स्कैमर्स Instagram और WhatsApp DMs के जरिए यूज़र्स से संपर्क करते हैं और बताते हैं कि उन्होंने कोई बड़ा गिफ्ट जीता है जैसे फ्री iPhone 17 Pro Max या दीवाली बोनस वाउचर। लेकिन अगला कदम हमेशा एक जैसा होता है वे कूरियर चार्ज या प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे मांगते हैं।
जैसे ही पीड़ित पैसे ट्रांसफर करता है, ठग गायब हो जाते हैं। कई बार तो ठग फर्जी दीवाली इवेंट्स और गिफ्ट कार्ड स्कीम के नाम पर भी लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं। साइबर पुलिस ने ऐसे मामलों में सैकड़ों फर्जी अकाउंट्स को ब्लॉक किया है।
ऐसे रखें खुद को सुरक्षित
- किसी अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें।
- ऑफर सच्चा है या नहीं, इसकी पुष्टि हमेशा ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज से करें।
- कोई भी भुगतान करने से पहले स्रोत की विश्वसनीयता की जांच करें।
- फोन की ऐप परमिशन और लोकेशन एक्सेस सीमित रखें।
- लालच में आकर जल्दबाजी न करें, क्योंकि यही ठगों का सबसे बड़ा हथियार है।