दलीप ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टूर्नामेंट 28 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित होगा और सभी मुकाबले बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस ग्राउंड में खेले जाएंगे।
Duleep Trophy 2025 Schedule: भारतीय घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टूर्नामेंट को एक बार फिर इंटर जोनल फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। 28 अगस्त से शुरू होकर 15 सितंबर 2025 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में साउथ, सेंट्रल, वेस्ट, ईस्ट, नॉर्थ और नॉर्थ ईस्ट जोन की कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी।
इस सीजन का हर मुकाबला बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस ग्राउंड पर खेला जाएगा। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को नॉकआउट फॉर्मेट में आयोजित करने का फैसला किया है, जिससे मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।
दलीप ट्रॉफी 2025 का पूरा कार्यक्रम (Duleep Trophy 2025 Schedule)
मैच | तारीख | वेन्यू |
नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 1) | 28 अगस्त - 31 अगस्त | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 2) | 28 अगस्त - 31 अगस्त | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेमीफाइनल 1 | 4 सितंबर - 7 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेमीफाइनल 2 | 4 सितंबर - 7 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
फाइनल | 11 सितंबर - 14 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
साउथ और वेस्ट को मिली सीधे सेमीफाइनल में जगह
इस बार टूर्नामेंट की खास बात यह है कि साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीमों को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश दिया गया है। शेष चार जोन (नॉर्थ, ईस्ट, सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट) पहले क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले 28 अगस्त से 31 अगस्त तक खेले जाएंगे। इसके बाद 4 से 7 सितंबर के बीच दोनों सेमीफाइनल आयोजित होंगे और 11 सितंबर से 14 सितंबर तक खिताबी मुकाबला होगा।
दलीप ट्रॉफी 2016-17 से 2019-20 के बीच बीसीसीआई की चयनित टीमों इंडिया ए, बी, सी और डी के बीच खेली जाती थी। 2022-23 में इसे फिर से इंटर जोनल फॉर्मेट में बदला गया, लेकिन 2023 में एक बार फिर बीसीसीआई ने इसे इंडिया A-B-C-D फॉर्मेट में आयोजित किया। हालांकि, 2024 में हुई बीसीसीआई की सालाना आम बैठक (AGM) में फैसला लिया गया कि दलीप ट्रॉफी को एक बार फिर जोनल फॉर्मेट में ही आयोजित किया जाएगा, ताकि देशभर की प्रतिभाओं को अधिक प्रतिनिधित्व मिले और क्षेत्रीय क्रिकेट को प्रोत्साहन मिले।
ईरानी कप 2025 का आयोजन नागपुर में
बीसीसीआई ने ईरानी ट्रॉफी 2025 को लेकर भी एक बड़ा निर्णय लिया है। इस साल का ईरानी कप नागपुर में खेला जाएगा। विदर्भ, जो रणजी ट्रॉफी 2024-25 की डिफेंडिंग चैंपियन है, ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया का सामना करेगी। हालांकि इस मुकाबले की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है। ईरानी कप को रणजी चैंपियन और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जाने वाले प्रतिष्ठित मुकाबले के रूप में देखा जाता है और यह घरेलू क्रिकेटरों के लिए राष्ट्रीय चयन का एक अहम मंच बन चुका है।