सलमान खान इन दिनों अपनी नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसे फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
एंटरटेनमेंट: सलमान खान की आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'Battle of Galwan' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान का फौजी लुक सभी को काफी पसंद आया। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस बार ईद 2026 पर अपने फैंस को कोई तोहफा नहीं देने जा रहे।
ईद पर क्यों नहीं आ रही सलमान की 'बैटल ऑफ गलवान'?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के मेकर्स ईद 2026 पर 'Battle of Galwan' रिलीज करने के मूड में नहीं हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ये बताया जा रहा है कि 19 मार्च 2026 को पहले से तीन बड़ी फिल्मों की रिलीज फिक्स है। इन फिल्मों में शामिल हैं:
- यश की फिल्म 'Toxic'
- 'धमाल 4'
संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'Love & War' (हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है) सोर्स के मुताबिक, सलमान खान ऐसे मामलों में काफी प्रोफेशनल और निष्पक्ष रहते हैं। इसलिए वह भीड़-भाड़ वाले त्योहारों के सीजन में अपनी फिल्म रिलीज कर अनावश्यक टक्कर से बचना चाहते हैं।
कब हो सकती है 'Battle of Galwan' रिलीज?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स फिलहाल दो डेट्स पर विचार कर रहे हैं — जनवरी 2026 या फिर जून 2026। इसके पीछे की वजह भी काफी प्रैक्टिकल है. फरवरी के तीसरे हफ्ते से रमजान का महीना शुरू हो जाएगा। जनवरी और जून के बीच पहले से ही कई फिल्में तय हैं। ईद अल-अधा यानी 27 मई 2026 को आईपीएल का सीजन भी चल रहा होगा, जो 31 मई को खत्म होगा। इसलिए जनवरी और जून दोनों ही फिल्म के लिए बेहतर ऑप्शन नजर आ रहे हैं।
फिल्म के मेकर्स लगभग 55-60 दिनों में शूटिंग खत्म करने का प्लान बना चुके हैं। ऐसे में अगर सब कुछ तय शेड्यूल पर हुआ तो फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज हो सकती है। लेकिन यदि पोस्ट-प्रोडक्शन में समय ज्यादा लगा, तो इसे जून 2026 तक टाल दिया जाएगा।
सलमान खान को त्योहारों की जरूरत नहीं
स्रोत का कहना है कि सलमान खान इतने बड़े स्टार हैं कि उन्हें अपनी फिल्म रिलीज के लिए किसी खास त्योहार या लंबे वीकेंड की जरूरत नहीं। उनकी फिल्मों को लेकर फैंस का क्रेज ऐसा है कि किसी भी वक्त रिलीज हो, बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिलना तय है। इसलिए मेकर्स बिना किसी त्योहार को ध्यान में रखे सिर्फ सही टाइमिंग पर फोकस कर रहे हैं।
'Battle of Galwan' में सलमान खान एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी भारत-चीन गलवान घाटी में हुई भिड़ंत और भारतीय सैनिकों के साहस को समर्पित होगी। इस फिल्म के जरिए सलमान खान एक बार फिर एक्शन और देशभक्ति के रंग में लौटते दिखाई देंगे। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान का आर्मी अवतार और गंभीर एक्सप्रेशन सभी को बेहद पसंद आया। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि सलमान खान आखिरी बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई।