एजबेस्टन में जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपना 23वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। जडेजा की इस शानदार पारी के बाद उनका ‘तलवारबाजी’ सेलिब्रेशन एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में क्यों गिने जाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जडेजा ने बेहतरीन अर्धशतक (23rd Test Fifty) जमाया और अपनी पारंपरिक ‘तलवारबाजी’ के अंदाज में इसका जश्न मनाया।
भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 80 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया। जैसे ही उन्होंने पचास रन पूरे किए, स्टैंड में मौजूद भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे और सोशल मीडिया पर उनका ‘तलवारबाजी’ वाला जश्न ट्रेंड करने लगा।
कपिल देव को पछाड़ा, धोनी के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे जडेजा
रवींद्र जडेजा ने इस पारी में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में नंबर-7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में कपिल देव को पीछे छोड़ चुके हैं। कपिल देव ने अपने करियर में 50 पारियों में 8 अर्धशतक जड़े थे, जबकि जडेजा ने महज 37 पारियों में ही 8 फिफ्टी पूरी कर ली हैं। इस तरह जडेजा ने कम पारियों में कपिल देव का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।
SENA टेस्ट में नंबर-7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में एमएस धोनी 10 अर्धशतक के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि अब जडेजा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
डेब्यू के बाद से 7वें या उससे नीचे सर्वाधिक 50+ स्कोर
जडेजा ने जब से टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा है, तभी से वह नंबर-7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए कमाल का योगदान दे रहे हैं। आंकड़ों की बात करें तो:
- 20 (रवींद्र जडेजा, भारत)
- 19 (सरफराज अहमद, पाकिस्तान)
- 16 (क्विंटन डी कॉक, दक्षिण अफ्रीका)
- 14 (जेसन होल्डर, वेस्टइंडीज)
इंग्लैंड में ऑलराउंडर्स में शामिल हुए दिग्गजों की लिस्ट में
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 739 रन और 28 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इस आंकड़े के साथ उन्होंने उन महान ऑलराउंडरों की लिस्ट में जगह बना ली है, जिन्होंने इंग्लैंड में 700+ रन और 25+ विकेट लिए हैं।
- गैरी सोबर्स (1820 रन, 62 विकेट)
- चार्ल्स मेकार्टनी (1118 रन, 28 विकेट)
- मोंटी नोबेल (848 रन, 37 विकेट)
- जैक्स कैलिस (848 रन, 39 विकेट)
- रवींद्र जडेजा (739 रन*, 28 विकेट)
कप्तान गिल के साथ की अहम साझेदारी
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जब भारत की हालत नाजुक थी, तब कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच 88 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसने टीम को स्थिरता दी। गिल ने जहां कप्तानी पारी खेलते हुए शतक पूरा किया, वहीं जडेजा ने अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल किया और टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया।