एल्विश यादव ने रियलिटी टीवी की दुनिया में एक के बाद एक बड़ी कामयाबियां हासिल कर ली हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में सिस्टम तोड़ते हुए विजेता बनने के बाद उन्होंने एमटीवी के मशहूर शो ‘रोडीज’ में बतौर मेंटर भी जीत दर्ज की।
एंटरटेनमेंट: बिग बॉस ओटीटी 2 से नेशनल सेंसेशन बनने वाले यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। यूट्यूब से शुरू हुआ एल्विश का सफर अब टीवी और ओटीटी की दुनिया में तेजी से फैलता नजर आ रहा है। हाल ही में उन्होंने करण कुंद्रा के साथ मिलकर लाफ्टर शेफ सीजन 2 की ट्रॉफी अपने नाम की थी, और अब वह एक और मेगा रियलिटी शो की मेजबानी करते नजर आएंगे। इस शो का नाम है ‘अड्डा एक्सट्रीम बैटल’, जो 27 जुलाई 2025 से JioCinema पर स्ट्रीम हो रहा है।
अब कंटेस्टेंट नहीं, शो के होस्ट बनेंगे एल्विश यादव
जहां बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर पूरे शो पर छा गए थे, वहीं अब वह ‘अड्डा एक्सट्रीम बैटल’ में होस्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस शो में एल्विश अपने अनोखे अंदाज और हाजिरजवाबी से न केवल दर्शकों को एंटरटेन करेंगे बल्कि 16 रियलिटी स्टार्स की हालत भी पतली कर देंगे।
‘अड्डा एक्सट्रीम बैटल’ एक हाई-एड्रेनालिन गेम शो है, जिसका कॉन्सेप्ट कॉमेडी, टास्क, गेम और ट्रोलिंग के मिश्रण पर आधारित है। यह शो बहुत हद तक भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉपुलर शो ‘खतरा खतरा’ जैसा है, जहां सितारे गेम्स के जरिए आपस में मुकाबला करते हैं, और हारने वालों को झेलनी पड़ती है मजेदार सजा।
शो के प्रोड्यूसर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो जारी करते हुए लिखा, 16 रियलिटी स्टार्स का एक गोल, इस एक्सट्रीम बैटल को जीतना।
कौन-कौन होंगे शो का हिस्सा?
इस शो में एल्विश यादव के करीबी दोस्त और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैसे:
- समर्थ जुरेल
- रजत दलाल
- लवकेश कटारिया
- और अन्य लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स
...आपस में टास्क करते हुए और मस्ती करते नजर आएंगे। शो की प्रतियोगिता के दौरान हंसी, टकराव, दोस्ती और मस्ती का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।
कहां और कब देखें 'अड्डा एक्सट्रीम बैटल'?
- शुरुआत तारीख: 27 जुलाई 2025
- प्लेटफॉर्म: JioCinema (JioHotstar पर स्ट्रीमिंग)
- एपिसोड रिलीज़: हर हफ्ते नए एपिसोड
यह शो JioCinema पर फ्री में उपलब्ध है, जिसे कोई भी स्मार्टफोन या टीवी यूजर ऐप डाउनलोड कर आसानी से देख सकता है। एल्विश यादव को अब रियलिटी शो किंग कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। पहले बिग बॉस ओटीटी 2 में जीत, फिर MTV रोडीज़ में बतौर मेंटर और अब Laughter Chef 2 में जीत दर्ज करने के बाद, वह ‘अड्डा एक्सट्रीम बैटल’ जैसे शो में होस्ट के रूप में धमाल मचा रहे हैं।