प्रयागराज के नैनी इलाके में एक मकान के अंदर देह व्यापार (वेश्यावृत्ति) चल रहा था। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने एडीए कॉलोनी में उस भवन में छापा मारा और दो युवतियों व दो युवक को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया
यह भवन किसी अधिकारी का था, जिसे अशोक कुमार नामक युवक ने किराए पर लिया था। पकड़ी गई युवतियों में से एक बिहार के बेगूसराय की और दूसरी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) की रहने वाली पाई गई।
दोनों शनिवार को ही इस स्थान पर पहुंची थीं ।
पुलिस फिलहाल मामले की कानूनी कार्रवाई में व्यस्त है।