Columbus

गोरखपुर में दहेज उत्पीड़न का मामला: पति और ससुराल वालों पर आरोप

गोरखपुर में दहेज उत्पीड़न का मामला: पति और ससुराल वालों पर आरोप

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। आरोप है कि पति और ससुराल के अन्य सदस्य उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का नाम दिव्या सिंह बताया गया है; उन्होंने शिकायत में कहा कि उनकी शादी फरवरी 2019 में पियूष सिंह (बरईपार के बड़हलगंज थाना इलाके के पटना घाट निवासी) से हुई थी।

शुरू-शुरू में शादी सामान्य रही, लेकिन समय के साथ ससुराल वालों का व्यवहार बदलने लगा। आरोप है कि पति पियूष सिंह और ससुराल के अन्य लोग – पति के पिता शिवशंकर सिंह, सास विद्यावती एवं चार ननदें – ने मिलकर दिव्या के भाई (जो आर्मी में हैं) से ₹10 लाख की रकम लाने का दबाव बनाया। मांग पूरी न होने पर दिव्या को कमरे में बंद करने, उचित भोजन न देने, गालीगलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

अंत में यह भी आरोप है कि पति ने दिव्या को मायके छोड़कर चला गया, और बाद में अपने पैतृक गांव झंगहा (थाना राजधानी) में उसे छोड़कर चला गया।

Leave a comment