डिफेंस शेयरों में 12 सितंबर को जबरदस्त तेजी दिखी। Nifty India Defence Index 4.34% चढ़कर 8,041.50 पर पहुंचा, जबकि GRSE और MTAR Technologies 6% तक उछले। भारी ऑर्डर्स, डिविडेंड घोषणाओं और बढ़ी वॉल्यूम एक्टिविटी से सभी 18 डिफेंस स्टॉक्स ग्रीन जोन में रहे, जिससे निवेशकों का जोश बढ़ा।
Defence Stocks: घरेलू शेयर बाजार में 12 सितंबर को डिफेंस स्टॉक्स छा गए। ऑर्डर्स और डिविडेंड घोषणाओं के बीच निवेशकों की जोरदार खरीदारी ने Nifty India Defence Index को 4.34% की छलांग लगाकर 8,041.50 पर पहुंचा दिया। इस दौरान GRSE और MTAR Technologies 6% तक उछले, जबकि Astra Microwave, Mazagon Dock, Paras Defence और BEML जैसे स्टॉक्स भी 4-5% चढ़े। सभी 18 डिफेंस स्टॉक्स हरे निशान पर बंद हुए, जिससे सेक्टर में जबरदस्त तेजी का माहौल बना।
Sensex और Nifty ने बनाई रफ्तार
कारोबारी सत्र के दौरान Sensex 434.49 अंक यानी 0.53% की बढ़त के साथ 81,983.22 पर बंद हुआ। Nifty 50 भी 132.70 अंक यानी 0.53% की बढ़त लेकर 25,138.20 पर पहुंच गया। बाजार की यह मजबूती डिफेंस शेयरों में आई तेजी से और भी मजबूत दिखाई दी।
GRSE बना स्टार परफॉर्मर
Nifty India Defence Index में सबसे अधिक तेजी GRSE में देखी गई। इसके शेयर करीब 6% उछलकर 2,490.20 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के लगभग 13 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जो इसके 10 दिनों के औसत वॉल्यूम से लगभग दोगुना है। खास बात यह रही कि गुरुवार को ही कंपनी का 4.9 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट भी था।
MTAR Technologies में जबरदस्त उछाल
MTAR Technologies के शेयर भी करीब 6% बढ़कर 1,619 रुपये पर पहुंच गए। इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने बताया था कि उसे Bloom Energy से 386 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिले हैं। इस खबर ने निवेशकों का भरोसा और बढ़ाया। कंपनी के शेयरों में वॉल्यूम एक्टिविटी 10 दिनों के औसत वॉल्यूम से करीब तीन गुना रही।
Astra Microwave और Mazagon Dock में तेजी
Astra Microwave Products के शेयर करीब 5% चढ़े जबकि Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर लगभग 4% ऊपर पहुंचे। Mazagon Dock की डिविडेंड रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर तय की गई है। कंपनी अपने निवेशकों को प्रति शेयर 2.71 रुपये का डिविडेंड देगी।
Paras Defence को मिला नया ऑर्डर
Paras Defence and Space Technologies के शेयरों में 4% तक का उछाल देखने को मिला। कंपनी ने ऐलान किया कि उसे Opto Electronics Factory से 26.6 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर Battle Tank Application के लिए Thermal Imaging Fire Control Systems में इस्तेमाल होने वाले Electronic Control Systems की सप्लाई के लिए दिया गया है। इन सिस्टम्स को बाद में भारतीय सेना को सौंपा जाएगा।
BEML, BDL और HAL में मजबूती
BEML के शेयर भी 4% बढ़े जबकि BDL और HAL में करीब 3% की तेजी आई। BDL के लिए 19 सितंबर रिकॉर्ड डेट तय हुई है, जिस दिन कंपनी प्रति शेयर 0.65 रुपये का डिविडेंड देगी।
Cochin Shipyard और BEL के शेयरों में उछाल
Cochin Shipyard के शेयर गुरुवार को 2% से अधिक चढ़े। कंपनी की 2.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी गुरुवार को ही थी। BEL और Solar Industries के शेयरों ने भी 2% से अधिक की बढ़त दर्ज की।
पूरे सेक्टर में बनी सकारात्मक लहर
डिफेंस शेयरों में लगातार ऑर्डर्स मिलने और निवेशकों की मजबूत खरीदारी ने पूरे सेक्टर को मजबूती दी है। भारी वॉल्यूम और डिविडेंड घोषणाओं ने इसमें और ऊर्जा भरी। Nifty India Defence Index पर सभी 18 कंपनियों का हरे निशान में रहना इस बात का संकेत है कि निवेशकों का भरोसा इस सेक्टर पर लगातार बना हुआ है।