पीएम मोदी ने गुजरात में हाइब्रिड बैटरी प्लांट का उद्घाटन कर e-Vitara को हरी झंडी दी। उन्होंने कहा, भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल अब 100 देशों को एक्सपोर्ट होंगी, Make in India को मिलेगा नया बूस्ट।
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में एक ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड प्रोडक्शन की शुरुआत की और सुजुकी की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल e-Vitara को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने इस मौके पर घोषणा की कि भारत में बनी इलेक्ट्रिक व्हीकल अब 100 देशों को एक्सपोर्ट की जाएंगी। यह कदम न केवल भारत को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में आगे ले जाएगा, बल्कि मेक इन इंडिया के सपने को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।
13 साल पुराना सपना, आज हकीकत में बदला
पीएम मोदी ने इस मौके पर याद दिलाया कि यह सफर 13 साल पहले शुरू हुआ था। 2012 में, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने मारुति सुजुकी को हंसलपुर में जमीन अलॉट की थी। तब से ही आत्मनिर्भर भारत और Make in India का विजन शुरू हुआ था। आज वही विजन साकार होता दिख रहा है, क्योंकि अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो इलेक्ट्रिक व्हीकल दौड़ेंगी, उन पर लिखा होगा—Made in India।
भारत-जापान की दोस्ती को मिला नया आयाम
मोदी ने कहा कि यह दिन भारत और जापान की दोस्ती के लिए भी बहुत अहम है। सुजुकी जैसे जापानी ब्रांड का भारत में मैन्युफैक्चरिंग करना और फिर यहां बनी गाड़ियों का जापान को एक्सपोर्ट होना यह दिखाता है कि भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यह दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत कर रहा है और दुनिया के सामने भारत की क्षमता को साबित कर रहा है।
निवेश और विकास की स्पर्धा
पीएम मोदी ने सभी राज्यों से अपील की कि वे निवेश और विकास के लिए आपस में स्पर्धा करें। उन्होंने कहा कि आने वाले निवेशकों को यह कन्फ्यूजन होना चाहिए कि वे किस राज्य में निवेश करें, क्योंकि हर राज्य उन्हें बेहतर सुविधाएं दे। यह प्रतिस्पर्धा भारत को 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी।
2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य
मोदी ने कहा कि भारत के पास लोकतंत्र की शक्ति है, डेमोग्राफी का लाभ है और एक स्किल्ड वर्कफोर्स है। यह सभी चीजें मिलकर भारत को ग्लोबल लेवल पर एक मजबूत आर्थिक शक्ति बनाती हैं। उन्होंने राज्यों से कहा कि वे रिफॉर्म्स, गुड गवर्नेंस और प्रो-डेवलपमेंट नीतियों में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करें। तभी भारत 2047 तक विकसित देशों की लिस्ट में शामिल हो सकेगा।
ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल डिवेलपमेंट की ओर कदम
हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड प्रोडक्शन की शुरुआत और इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपोर्ट का ऐलान भारत की ग्रीन एनर्जी की ओर एक बड़ी छलांग है। इलेक्ट्रिक व्हीकल न केवल प्रदूषण कम करेंगे, बल्कि भारत को सस्टेनेबल डिवेलपमेंट की राह पर भी आगे ले जाएंगे।