पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा अपने नए गाने 'अजूल' को लेकर विवादों में हैं। इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस अंशिका पांडे की एनर्जेटिक डांस परफॉरमेंस ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अंशिका ने अपने जबरदस्त स्टाइल और शानदार मूव्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।
Who Is Anshika Pandey: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के नए गाने 'अजूल' ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस म्यूजिक वीडियो में फीचर हुई अंशिका पांडे ने अपनी एनर्जेटिक परफॉरमेंस से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और वह रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। आइए जानते हैं इस नई स्टार के बारे में हर एक डिटेल।
अंशिका पांडे कौन हैं?
अंशिका पांडे की उम्र मात्र 20 साल है। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक उनका जन्म 2005 में हुआ। अंशिका ने सोशल मीडिया पर अपने डांस और परफॉरमेंस के जरिए अपनी पहचान बनाई है। इंस्टाग्राम पर उनके 389K फॉलोअर्स हैं और उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां उनके डांस वीडियो और म्यूजिक वीडियो काफी लोकप्रिय हैं।
अंशिका खुद को एक डांस लवर के रूप में पेश करती हैं और उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में भी यह बात साफ झलकती है। उनके फॉलोअर्स उनके एनर्जेटिक और ग्लैमरस डांस स्टाइल को बेहद पसंद कर रहे हैं।
'अजूल' गाने से मिली अंशिका पांडे को पहचान
गुरु रंधावा के गाने 'अजूल' में अंशिका पांडे को फीचर किया गया। इस म्यूजिक वीडियो ने उनके करियर में बड़ा ब्रेक दिया और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी। गाने को 6 अगस्त 2025 को रिलीज किया गया था और मात्र तीन हफ्तों में ही इसे 47 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर कोई इस गाने पर रील और वीडियो बना रहा है।
हालांकि गाने की पॉपुलैरिटी के साथ ही यह विवादों में भी आ गया। सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई कि इस गाने में टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को गलत तरीके से पेश किया गया है। गाने में अंशिका ने स्कूल स्टूडेंट का रोल निभाया, जबकि गुरु रंधावा उनके चरित्र की तुलना शराब ब्रैंड्स से करते दिखाई दिए। इस विवाद के चलते सोशल मीडिया यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं।
कुछ लोगों का मानना है कि यह गाना सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है और इसे सामाजिक संदर्भ में नहीं देखा जाना चाहिए। वहीं, कई लोग इसे अनुचित और आपत्तिजनक मान रहे हैं।