'हेरा फेरी 3' को लेकर इन दिनों खूब चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म से अभिनेता परेश रावल का पहले बाहर जाना और फिर अचानक उनकी वापसी होना, फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच कई सवाल खड़े कर रहा है।
एंटरटेनमेंट: हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी का नाम लेते ही राजू, श्याम और बाबू भैया का चेहरा सामने आ जाता है। लेकिन जब हेरा फेरी 3 की घोषणा हुई और खबर आई कि परेश रावल उर्फ बाबू भैया इसका हिस्सा नहीं होंगे, तो फैंस के दिल टूट गए। मामला इतना बढ़ गया कि परेश रावल पर केस तक दर्ज हुआ, उन्होंने साइनिंग अमाउंट वापस लौटा दिया, और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि आखिर ये क्या हो रहा है?
लेकिन अब एक महीने बाद ही फिरोज नाडियाडवाला ने खुशखबरी दी कि परेश रावल फिर से लौट आए हैं। तो आखिर ये पूरा मामला था क्या? अचानक परेश रावल क्यों माने? क्या सब दिखावा था?
दरअसल, मई 2025 में परेश रावल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह हेरा फेरी 3 में नजर नहीं आएंगे। तभी खबर आई कि अक्षय कुमार की कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल पर कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन का केस किया है। बताया गया कि परेश रावल ने पहले प्रोजेक्ट साइन किया, फिर छोड़ने का फैसला किया, जिस वजह से साइनिंग अमाउंट वापस लेना पड़ा। इस विवाद ने हेरा फेरी फैंस के बीच भारी मायूसी पैदा कर दी।
लेकिन हेरा फेरी जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी में बाबू भैया को हटाना आसान नहीं था। फिरोज नाडियाडवाला ने आखिरकार खुद सामने आकर बताया कि परेश रावल को मनाने में कई फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों की भूमिका रही।
साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान ने निभाई अहम भूमिका
फिरोज नाडियाडवाला ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर अहमद खान ने परेश जी को समझाया, उनका सम्मान किया और सभी गलतफहमियां दूर करने में मदद की। हमारा रिश्ता 50 साल से ज्यादा पुराना है, और साजिद भाई ने इसे बचाने में दिन-रात एक कर दिया। अहमद खान, जो फिल्म के निर्देशन में भी मदद कर रहे हैं, ने व्यक्तिगत तौर पर परेश रावल से कई बार बात की, ताकि वे दोबारा टीम में लौटें।
अक्षय कुमार ने निभाई ‘राजू’ जैसी भूमिका
फिरोज ने आगे बताया कि अक्षय कुमार का सहयोग इस पूरे विवाद को सुलझाने में बेहद अहम रहा। अक्षय और परेश रावल का रिश्ता सालों पुराना है और अक्षय ने बाबू भैया को लौटने के लिए न सिर्फ प्रोत्साहित किया, बल्कि पूरी टीम के साथ बैलेंस बनाकर रखा। अक्षय की इस पहल ने ही परेश रावल को दोबारा हेरा फेरी 3 का हिस्सा बनने का भरोसा दिलाया।
2025 के अंत में होगी शूटिंग
अब जब सारा विवाद खत्म हो गया है, तो प्रियदर्शन के निर्देशन में हेरा फेरी 3 की शूटिंग 2025 के आखिर में शुरू होगी। सुनील शेट्टी (श्याम), अक्षय कुमार (राजू) और परेश रावल (बाबू भैया) की यह जोड़ी एक बार फिर फैंस को हंसाने के लिए तैयार है। सूत्रों के मुताबिक परेश रावल को स्क्रिप्ट को लेकर कुछ आपत्ति थी, और साथ ही कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों में बदलाव की मांग थी। प्रोडक्शन टीम और परेश रावल के बीच इसी बात पर टकराव हुआ, जो कोर्ट तक पहुंच गया। लेकिन परिवार जैसे रिश्तों और पुराने दोस्तों की मध्यस्थता से मामला सुलझ गया।
कई फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट था। लेकिन फिरोज नाडियाडवाला ने इन अटकलों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि अगर मामला हल्का होता तो कोर्ट में नहीं जाता और साइनिंग अमाउंट वापस नहीं लौटाना पड़ता। फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि इस बीच उनकी दूसरी बड़ी फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग भी चल रही है, जिसमें अक्षय कुमार हैं। इसके दो शेड्यूल बाकी हैं, फिर हेरा फेरी 3 पर पूरा फोकस होगा।