Pune

ICC ने बढ़ाया क्रिकेट का दायरा, तिमोर-लेस्ते और जाम्बिया को बनाया नया सदस्य, जानें कुल देशों की संख्या

ICC ने बढ़ाया क्रिकेट का दायरा, तिमोर-लेस्ते और जाम्बिया को बनाया नया सदस्य, जानें कुल देशों की संख्या

भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि धर्म की तरह पूजा जाता है। अब यह खेल ओलंपिक में भी शामिल हो चुका है और धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है।

स्पोर्ट्स न्यूज़: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपने क्रिकेट परिवार को और बड़ा कर लिया है। सिंगापुर में आयोजित वार्षिक बैठक में ICC ने दो नए देशों को अपने एसोसिएट सदस्य के रूप में शामिल करने का फैसला लिया है। अब तिमोर-लेस्ते और जाम्बिया आधिकारिक रूप से ICC का हिस्सा बन चुके हैं। इस फैसले के बाद ICC के कुल सदस्य देशों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है।

यह फैसला क्रिकेट के वैश्विक विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। खासकर एशिया और अफ्रीका में क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए इन क्षेत्रों में ICC ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है।

अफ्रीका और ईस्ट एशिया पैसेफिक में नई एंट्री

अफ्रीका में क्रिकेट धीरे-धीरे अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है। जाम्बिया को ICC में 22वें अफ्रीकी सदस्य देश के रूप में शामिल किया गया है। इससे पहले केन्या, नामीबिया, युगांडा जैसे देश ICC का हिस्सा बन चुके हैं और अब जाम्बिया भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है।एशिया पैसेफिक क्षेत्र में तिमोर-लेस्ते को एसोसिएट सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यह 22 साल बाद इस क्षेत्र में नया देश ICC से जुड़ा है। 

इससे पहले 2003 में फिलीपींस को सदस्यता दी गई थी। तिमोर-लेस्ते के शामिल होने से इस क्षेत्र में क्रिकेट के नए अवसर पैदा होंगे और खेल के विकास को नया आयाम मिलेगा।

क्रिकेट को मिलेगा वैश्विक विस्तार का फायदा

क्रिकेट अब सिर्फ चंद देशों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ICC इसे ओलंपिक तक पहुंचा चुका है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान जैसे देशों में पहले से ही क्रिकेट बेहद लोकप्रिय है, लेकिन अब छोटे और उभरते देशों में भी इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। ICC के इस फैसले से इन देशों में न सिर्फ क्रिकेट का विकास होगा, बल्कि वहां के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के नए अवसर भी मिलेंगे।

ICC मीटिंग में एक और अहम फैसला अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को लेकर लिया गया है। ICC ने अमेरिका को तीन अतिरिक्त महीने का समय दिया है ताकि वह अपने यहां प्रशासनिक सुधार कर सके और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए। इससे अमेरिका में क्रिकेट के सुचारू संचालन को मजबूती मिलेगी।

इंग्लैंड को मिली अगले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी

सिंगापुर में आयोजित इसी बैठक में ICC ने अगले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबलों की मेजबानी का ऐलान भी किया। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को 2027, 2029 और 2031 के फाइनल की मेजबानी का अधिकार सौंपा गया है। ECB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा, हमें गर्व है कि इंग्लैंड और वेल्स को लगातार तीसरी बार WTC फाइनल्स की मेजबानी का अवसर मिला है। हम ICC के साथ मिलकर इन प्रतिष्ठित फाइनल्स को सफल बनाने के लिए उत्साहित हैं।

ICC की सदस्यता का मौजूदा ढांचा

  • अफ्रीका - 22 देश 
  • ईस्ट एशिया पैसेफिक - 10 देश 
  • यूरोप - 33 देश 
  • एशिया - 25 देश 
  • अमेरिका - 20 देश 
  • कुल - 110 देश 

ICC के इस फैसले से यह साफ हो गया है कि वह क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। नए देशों के जुड़ने से ना सिर्फ क्रिकेट की लोकप्रियता में इजाफा होगा, बल्कि इन देशों के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में अपनी काबिलियत साबित कर सकेंगे।

Leave a comment