Pune

ICC टेस्ट रैंकिंग 2025: जो रूट फिर बने नंबर 1, हैरी ब्रूक तीसरे नंबर पर खिसके

ICC टेस्ट रैंकिंग 2025: जो रूट फिर बने नंबर 1, हैरी ब्रूक तीसरे नंबर पर खिसके

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट खत्म होते ही ICC ने ताज़ा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है और इस बार इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पिछले हफ्ते ही टेस्ट क्रिकेट को नया नंबर-1 बल्लेबाज मिला था, लेकिन अब एक बार फिर टॉप पोजिशन बदल गई है।

स्पोर्ट्स न्यूज़: ICC टेस्ट रैंकिंग में इस हफ्ते फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, पिछले हफ्ते टॉप पर पहुंचे हैरी ब्रूक को तगड़ा झटका लगा है और वे सीधे तीसरे पायदान पर लुढ़क गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के समाप्त होते ही आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की, जिसमें एक बार फिर जबरदस्त उठा-पटक देखने को मिली। 

पिछले सप्ताह ही टेस्ट क्रिकेट को नया नंबर 1 बल्लेबाज मिला था, लेकिन इस बार फिर कहानी बदल गई। पूरी टॉप-10 लिस्ट में भारी फेरबदल हुआ है। दिलचस्प बात ये रही कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को बिना कोई टेस्ट खेले ही फायदा मिल गया है और वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

जो रूट ने फिर हासिल किया नंबर 1 का ताज

आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक, जो रूट ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज का स्थान हासिल कर लिया है। लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक जड़ने के बाद उनकी रेटिंग 888 अंकों पर पहुंच गई है। पिछले हफ्ते ही उन्होंने यह पोजिशन गंवाई थी, लेकिन शानदार वापसी करते हुए वे फिर से टेस्ट के किंग बन गए हैं।

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन इस समय टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान का फायदा मिला है। उनकी रेटिंग अब 867 अंकों की हो गई है और वे तीसरे नंबर से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विलियमसन की स्थिरता और पुराने प्रदर्शन के दम पर उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ।

हैरी ब्रूक को बड़ा झटका, तीसरे नंबर पर लुढ़के

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक, जिन्होंने पिछले हफ्ते ही नंबर 1 का ताज पहना था, इस बार सीधे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्हें दो पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। उनकी रेटिंग इस समय 862 अंकों पर है। लॉर्ड्स टेस्ट में खास प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से उनकी रैंकिंग गिरी है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को इस बार एक स्थान का फायदा हुआ है और वे 816 अंकों के साथ नंबर 4 पर पहुंच गए हैं। 

वहीं, भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस बार एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है। वे अब 801 अंकों के साथ नंबर 5 पर काबिज हैं। हालांकि जायसवाल का प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है, ऐसे में उनसे जल्द ही वापसी की उम्मीद है।

अन्य खिलाड़ियों का हाल

साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा बिना कोई टेस्ट खेले एक स्थान ऊपर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 790 अंकों की है और वे नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस को इस बार दो स्थानों का फायदा मिला है और वे 781 अंकों के साथ सातवें नंबर पर काबिज हो गए हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस बार एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे 779 अंकों के साथ नंबर 8 पर चले गए हैं। 

वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इस बार बड़ा झटका लगा है। उन्हें तीन स्थानों का नुकसान हुआ है और वे अब 765 अंकों के साथ नंबर 9 पर आ गए हैं।इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमि स्मिथ फिलहाल 752 अंकों के साथ नंबर 10 की पोजीशन बरकरार रखे हुए हैं।

टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा ICC रैंकिंग

  1. जो रूट (इंग्लैंड) - 888 अंक 
  2. केन विलियमसन    (न्यूजीलैंड) - 867 अंक
  3. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) - 862 अंक
  4. स्टीव स्मिथ    (ऑस्ट्रेलिया) - 816 अंक
  5. यशस्वी जायसवाल (भारत) - 801 अंक
  6. टेम्बा बावुमा (साउथ अफ्रीका) - 790 अंक
  7. कामेंदु मेंडिस (श्रीलंका) - 781 अंक
  8. ऋषभ पंत (भारत) - 779 अंक
  9. शुभमन गिल (भारत|) - 765 अंक
  10. जेमि स्मिथ    (इंग्लैंड) - 752 अंक

Leave a comment