भारत U19 और इंग्लैंड U19 टीम के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 जून को खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। मैच का नतीजा 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर निकला, जब इंग्लैंड ने आखिरी समय पर बाजी मारते हुए 1 विकेट से जीत दर्ज की।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच जारी पांच मैचों की युवा वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रोमांच और उतार-चढ़ाव से भरा रहा। बुलंद हौसलों के साथ उतरी टीम इंडिया को इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रेव की विस्फोटक पारी के चलते 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में वापसी करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
मैच का नतीजा आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर निकला, जिसने फैंस की सांसें रोक दीं। भारत ने पहले खेलते हुए 290 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड ने कप्तान थॉमस रेव के शतक की बदौलत लक्ष्य को 49.3 ओवर में हासिल कर लिया।
भारत की पारी: शुरुआत में झटका
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाली इंग्लैंड ने भारत के टॉप ऑर्डर को तेजी से दबाव में ला दिया। ओपनर आयुष म्हात्रे पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एएम फ्रेंच ने उनका विकेट लिया, लेकिन खुद भी नर्वस दिखे। उन्होंने पहला ओवर 12 गेंदों में पूरा किया और इसमें 6 वाइड समेत 10 रन लुटा दिए।
इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने संभलकर रन बटोरने की कोशिश की। यशस्वी जायसवाल ने 45 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। वैभव सूर्यवंशी (45 रन), राहुल कुमार (47 रन) और कनिष्क चौहान (45 रन) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। यही वजह रही कि टीम इंडिया 49 ओवर में 290 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए एएम फ्रेंच ने आखिरकार लय पकड़ते हुए 4 विकेट चटकाए और टीम को मजबूती दिलाई।
इंग्लैंड की पारी: कप्तान का दम
291 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत डांवाडोल रही। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट लेकर इंग्लिश खेमे में खलबली मचा दी। लग रहा था कि भारत फिर से जीत की दहलीज के करीब पहुंच जाएगा, लेकिन तभी इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रेव ने क्रीज पर कदम रखा और पूरी तस्वीर बदल दी।रेव ने शुरुआत में हालात को परखा, फिर आक्रामक होते चले गए। उन्होंने केवल 89 गेंदों में 131 रन की यादगार पारी खेली जिसमें 16 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 147 का रहा, जो बताता है कि उन्होंने कैसे भारतीय गेंदबाजों की लय बिगाड़ी।
रेव के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, लेकिन कप्तान के धैर्य और हिम्मत ने बाकी खिलाड़ियों को सहारा दिया। आखिरी के ओवरों में इंग्लैंड के 9 विकेट गिर चुके थे, लेकिन रेव की बदौलत टीम लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी थी। 50वें ओवर में जब जीत के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए थे, तभी भारत ने 9वां विकेट चटका दिया और मैच एक बार फिर रोमांचक हो गया। पर अंतत: 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर इंग्लैंड ने 1 विकेट से जीत दर्ज कर ली और टीम इंडिया के मुंह से जीत छीन ली।