Columbus

IND vs ENG 5th Test: कंधे की चोट से बाहर हुए Ben Stokes, ओवल टेस्ट में ओली पोप संभालेंगे कप्तानी

IND vs ENG 5th Test: कंधे की चोट से बाहर हुए Ben Stokes, ओवल टेस्ट में ओली पोप संभालेंगे कप्तानी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच चुकी है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई 2025 से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी अंतिम Playing-11 का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम जो गायब है, वह हैं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes), जो कंधे की चोट के कारण इस निर्णायक मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

उनकी अनुपस्थिति में ओली पोप (Ollie Pope) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही इंग्लैंड की अंतिम एकादश में चार बड़े बदलाव किए गए हैं, खासकर बॉलिंग डिपार्टमेंट में जहां कई नए चेहरे नजर आएंगे।

बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति बड़ा झटका

इंग्लैंड के लिए मौजूदा टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स सबसे मूल्यवान खिलाड़ी साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में 304 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। इसके अलावा, गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट चटकाए हैं — जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सीरीज में सबसे अधिक हैं। तीसरे और चौथे टेस्ट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें दोनों बार "प्लेयर ऑफ द मैच" भी घोषित किया गया था। ऐसे में उनका अंतिम मुकाबले से बाहर होना इंग्लैंड टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

ओली पोप को कप्तानी की कमान, पहली बार संभालेंगे टीम की बागडोर

बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप को इंग्लैंड की कप्तानी सौंपी गई है। यह उनके करियर का पहला टेस्ट मैच बतौर कप्तान होगा। ओली पोप मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और अपने शांत स्वभाव व तकनीकी कौशल के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड को उनसे न केवल कप्तानी में संतुलन बल्कि बल्लेबाजी में भी योगदान की उम्मीद है।

इंग्लैंड ने इस टेस्ट के लिए चार बड़े बदलाव करते हुए कुछ प्रमुख गेंदबाजों को बाहर किया है और नए चेहरों को शामिल किया गया है। मैनचेस्टर टेस्ट की टीम से केवल क्रिस वोक्स को बरकरार रखा गया है।

प्लेइंग-11 में बदलाव 

  • बाहर हुए खिलाड़ी
    • जोफ्रा आर्चर
    • ब्रायडन कार्से
    • लियाम लिविंगस्टोन
    • ओली रॉबिन्सन
  • वापसी करने वाले/नए शामिल खिलाड़ी
    • गस एटकिन्सन
    • जोश टंग
    • जैकोब बैथवेल
    • जेमी ओवरटन

 

England Playing XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर है। ऐसे में ओवल टेस्ट निर्णायक मुकाबला साबित होगा, जो सीरीज के विजेता का फैसला करेगा। दोनों ही टीमें फॉर्म में हैं, लेकिन इंग्लैंड की कप्तानी में हुआ यह बदलाव भारत के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त साबित हो सकता है। भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा की कप्तानी में प्लेइंग-11 में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन अंतिम घोषणा मैच के दिन ही होगी।

ओली पोप के लिए यह मुकाबला बतौर कप्तान उनके करियर की सबसे बड़ी परीक्षा होगी। एक ओर उन्हें टीम को जीत की ओर ले जाना है, वहीं दूसरी ओर स्टोक्स जैसे अनुभवी ऑलराउंडर की गैरमौजूदगी को भी संभालना होगा। उनके लिए प्लानिंग और फील्ड प्लेसमेंट बेहद अहम होंगी।

Leave a comment