Pune

IND vs ENG: केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन, 9000 रन पूरे कर रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

IND vs ENG: केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन, 9000 रन पूरे कर रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

KL Rahul: केएल राहुल ने मैनचेस्टर टेस्ट में अर्धशतक जमाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए। उन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में चार बार 50+ स्कोर बनाकर रोहित शर्मा सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा और सुनील गावस्कर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचे।

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के लिए यादगार साबित हो गया। उन्होंने न केवल टीम के लिए शानदार अर्धशतक जड़ा बल्कि अपने इंटरनेशनल करियर का एक अहम पड़ाव भी पार किया। इस पारी के दौरान राहुल ने 9000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए और इसके साथ ही वे भारत के 16वें ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

इंग्लैंड में सलामी बल्लेबाज के तौर पर बनाया नया रिकॉर्ड

केएल राहुल ने इस सीरीज में अपने बल्ले से लगातार रन बनाए हैं। उनकी यह निरंतरता अब उन्हें एक खास लिस्ट में पहुंचा चुकी है। उन्होंने इंग्लैंड में चल रही इस टेस्ट सीरीज में अब तक चार बार 50+ स्कोर बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1979 की सीरीज में 5 बार 50+ रन बनाए थे। राहुल अब गावस्कर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा, मुरली विजय, दिनेश कार्तिक और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। इन सभी ने इंग्लैंड में खेले गए किसी एक टेस्ट सीरीज में तीन-तीन बार 50+ का स्कोर बनाया था।

9000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले 16वें भारतीय

केएल राहुल की दूसरी पारी का 14वां रन उनके करियर के लिए ऐतिहासिक बन गया। इस रन के साथ ही उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के 9000 रन पूरे कर लिए। चौथे टेस्ट की शुरुआत से पहले राहुल को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 60 रनों की जरूरत थी। पहली पारी में वह 46 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया।

भारत की ओर से अब तक जिन दिग्गजों ने यह उपलब्धि हासिल की है, उनमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, वीरेंदर सहवाग, सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजरूदीन, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, शिखर धवन, गौतम गंभीर, कपिल देव और दिलीप वेंगसरकर जैसे नाम शामिल हैं। अब केएल राहुल का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है।

टीम के लिए अहम पारी

मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में जब भारत को ठोस शुरुआत की जरूरत थी, तब राहुल ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने संयमित खेल दिखाते हुए अपने अर्धशतक तक का सफर तय किया। पिच पर गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, लेकिन राहुल ने धैर्य के साथ शॉट चयन पर ध्यान दिया और लगातार स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते रहे।

राहुल की निरंतरता बनी टीम इंडिया की ताकत

पिछले कुछ वर्षों में राहुल को चोट और फॉर्म की वजह से टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा। लेकिन इस सीरीज में उनका प्रदर्शन बता रहा है कि उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है। खासकर इंग्लैंड की स्विंग और सीमर कंडीशन में उनकी तकनीक और फुटवर्क देखने लायक रहा है।

आगे क्या है?

राहुल का यह प्रदर्शन इंग्लैंड में जारी सीरीज के लिए ही नहीं बल्कि आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए भी टीम इंडिया के लिए राहत भरा संकेत है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स के लिहाज से भी यह सीरीज अहम है और ऐसे में राहुल जैसे बल्लेबाज का फॉर्म में रहना टीम के लिए बड़ा प्लस पॉइंट है।

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर वाले भारतीय ओपनर

  • 5 बार – सुनील गावस्कर (1979)
  • 4 बार – केएल राहुल (2025)
  • 3 बार – दिनेश कार्तिक (2007)
  • 3 बार – मुरली विजय (2014)
  • 3 बार – रोहित शर्मा (2021/22)
  • 3 बार – यशस्वी जायसवाल (2025)

Leave a comment