Pune

IND vs ENG: टेस्ट में सबसे महंगे गेंदबाज बने प्रसिद्ध कृष्णा, खराब इकोनॉमी से बना शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs ENG: टेस्ट में सबसे महंगे गेंदबाज बने प्रसिद्ध कृष्णा, खराब इकोनॉमी से बना शर्मनाक रिकॉर्ड

प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट में बेहद महंगे साबित हुए, 5.14 की खराब इकोनॉमी से रन लुटाए और विकेट नहीं ले सके, जिससे टीम से बाहर होने के आसार हैं।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में जहां मोहम्मद सिराज और आकाश दीप जैसे गेंदबाज़ों ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को मजबूती दी है, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा लगातार अपनी फॉर्म और लाइन-लेंथ को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। दूसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा कि अब उन्हें टेस्ट इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाजों की सूची में शामिल कर लिया गया है। 148 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसी बदनामी बहुत कम खिलाड़ियों को झेलनी पड़ी है, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा अब ऐसे आंकड़े लेकर मैदान पर उतर रहे हैं जो किसी भी गेंदबाज के लिए चिंता की घंटी है।

सिराज-आकाश की जोड़ी चमकी, कृष्णा हुए नाकाम

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जब भारतीय गेंदबाजी क्रम को इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने कड़ी परीक्षा देनी पड़ी, तब मोहम्मद सिराज और नवोदित आकाश दीप ने कमाल की गेंदबाज़ी की और इंग्लिश पारी को 407 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। सिराज ने जहां 6 विकेट चटकाए, वहीं आकाश दीप ने 4 सफलताएं हासिल कीं। इसके ठीक उलट, प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने 13 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 5.50 की इकोनॉमी से रन लुटाए। जेमी स्मिथ ने उनके एक ओवर में 23 रन ठोक दिए, जो किसी भी तेज गेंदबाज के आत्मविश्वास को झकझोरने के लिए काफी है।

शर्मनाक रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

प्रसिद्ध कृष्णा अब टेस्ट इतिहास में सबसे खराब इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाज बन गए हैं। जो गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 500 गेंदें डाल चुके हैं, उनके बीच कृष्णा का इकॉनमी रेट सबसे ज्यादा है।

अब तक 5 टेस्ट की 8 पारियों में उन्होंने कुल 529 रन 5.14 की इकोनॉमी से दिए हैं। यह आंकड़ा दिखाता है कि वह ना सिर्फ विकेट लेने में असफल रहे हैं, बल्कि रन भी खूब खर्च कर रहे हैं। यह रिकॉर्ड न सिर्फ उनकी गेंदबाजी क्षमता पर सवाल उठाता है, बल्कि टीम मैनेजमेंट को भी सोचने पर मजबूर करता है कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना सही फैसला होगा।

पहले टेस्ट में भी लुटाए थे जमकर रन

इससे पहले लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भी प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 20 ओवर में 128 रन खर्च किए और 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में भी उन्होंने 15 ओवर में 92 रन दे डाले। हालांकि पहली पारी में विकेट मिले थे, लेकिन रन गति पर नियंत्रण की कमी साफ नज़र आई। टेस्ट क्रिकेट में जहां एक-एक रन को रोका जाना जरूरी होता है, वहां कृष्णा लगातार बल्लेबाजों को रन बनाने का खुला मौका दे रहे हैं।

तीसरे टेस्ट में बुमराह की वापसी, कृष्णा की छुट्टी तय?

अब जब तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाना है, तो उम्मीद की जा रही है कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह को वापस बुलाएंगे। बुमराह की मौजूदगी में आकाश दीप और सिराज की जोड़ी के साथ गेंदबाजी यूनिट मजबूत दिखेगी। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। उनके खराब फॉर्म, और लगातार दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट यह जोखिम नहीं उठाना चाहेगा कि उन्हें फिर से खेलने का मौका दिया जाए।

क्या है आगे का रास्ता?

प्रसिद्ध कृष्णा के लिए यह समय आत्ममंथन का है। टेस्ट क्रिकेट में सफल होने के लिए सिर्फ स्पीड या एक-दो अच्छे स्पैल काफी नहीं होते, बल्कि लंबी अवधि तक निरंतरता और सटीकता जरूरी होती है। उन्हें अपनी गेंदबाजी में विविधता लानी होगी, खासतौर पर लाइन और लेंथ पर अधिक काम करना होगा। बीच में वह भारत के लिए सीमित ओवरों में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट एक अलग चुनौती है। यहां बल्लेबाजों को छकाने के लिए प्लानिंग, माइंड गेम और मानसिक दृढ़ता की भी जरूरत होती है।

Leave a comment