आईसीसी मेन्स जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला किया है। पाकिस्तान हॉकी टीम भारत आने से इनकार कर चुकी है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईसीसी मेन्स जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बाकी है, लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर बड़ा झटका दिया है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में आयोजित होना है। पाकिस्तान ने अपने हटने का कारण भारत के साथ मौजूदा राजनीतिक तनाव बताया है।
टूर्नामेंट में पाकिस्तान को ग्रुप बी में भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया था। पाकिस्तान के इस फैसले के बाद अब अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) यह तय करेगा कि उनकी जगह किसी अन्य टीम को शामिल किया जाए या ग्रुप संरचना में बदलाव किया जाए।
सरकार से सलाह के बाद लिया गया फैसला
पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने सरकार से परामर्श करने के बाद यह निर्णय लिया और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) को आधिकारिक रूप से सूचित किया। इसके बाद FIH हॉकी इंडिया को भी जानकारी देगा। यह भारत में होने वाला दूसरा हॉकी टूर्नामेंट है, जिससे पाकिस्तान ने नाम वापस लिया है। इससे पहले उन्होंने बिहार के राजगीर में हुए मेन्स एशिया कप से भी अपना नाम वापस लिया था।

PHF के सचिव राणा मुजाहिद ने पुष्टि करते हुए कहा, "मौजूदा परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। हाल ही में हुए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट ने दिखा दिया कि भारत में पाकिस्तान के खिलाफ भावनाएं बहुत तीव्र हैं। हमारे खिलाड़ी और उनके खिलाड़ियों ने मैच के बाद हैंडशेक नहीं किया और ट्रॉफी भी नहीं उठाई। PHF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह फैसला पाकिस्तान सरकार और स्पोर्ट्स बोर्ड की सलाह के बाद लिया गया।
सरकार ने हमें बताया कि मौजूदा राजनीतिक तनाव में भारत भेजना सुरक्षा की दृष्टि से जोखिम भरा होगा। इसलिए हमने टीम को नहीं भेजने का निर्णय लिया। हमें पता है कि यह जूनियर टीम के लिए बड़ा नुकसान है, लेकिन इतनी नकारात्मक भावनाओं के बीच यह निर्णय सही और समझदारी भरा है।
पाकिस्तान की पिछली रणनीति
पाकिस्तान ने अगस्त में एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से भी नाम वापस लिया था। उस समय उनका स्थान बांग्लादेश ने लिया था। इसके चलते पाकिस्तान अगले साल होने वाले जूनियर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया। पाकिस्तान जूनियर टीम ने हाल ही में सुल्तान ऑफ जोहोर कप (मलेशिया) में भारत के खिलाफ खेला, जो 3-3 ड्रा रहा।
दोनों टीमों ने मैच से पहले हाई-फाइव किया था। जूनियर टीम पिछले एक साल से वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही थी और तीन इंटरनेशनल सीरीज खेल चुकी थी। लेकिन अब वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगी।













