Pune

IND W vs ENG W 4th T20I: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में पहली बार जीती टी20I सीरीज

IND W vs ENG W 4th T20I: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में पहली बार जीती टी20I सीरीज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की धरती पर नया इतिहास रचते हुए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर पहली बार वहां टी20I सीरीज जीत ली है। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया है। भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) सीरीज के चौथे मुकाबले में 6 विकेट से मात देकर पहली बार इंग्लैंड में T20I सीरीज जीत ली है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह उपलब्धि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल बन गई है, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।

इंग्लैंड ने बनाए सिर्फ 126 रन

मैच में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बांधकर रख दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 126 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। इंग्लैंड की पूरी बल्लेबाजी बेहद साधारण रही और कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका।

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्पिनर राधा यादव और युवा गेंदबाज श्री चरणी (Shreyanka Patil) ने दो-दो विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। इनके अलावा अमरजोत कौर और अनुभवी दीप्ति शर्मा को भी एक-एक विकेट मिला। श्री चरणी और राधा ने मिलकर आठ ओवर में केवल 45 रन दिए और चार महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिससे इंग्लैंड को एक बड़ा स्कोर बनाने से रोका गया।

भारत की शानदार शुरुआत और संयमित अंत

127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज में पारी की शुरुआत की। दोनों ने सिर्फ 7 ओवर में 56 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया। स्मृति मंधाना ने 27 गेंदों पर 32 रन बनाए, जबकि शेफाली वर्मा ने 23 गेंदों पर 31 रन की तेजतर्रार पारी खेली। 

जब ये दोनों आउट हुईं, तब टीम की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संभाली। दोनों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए भारत को 17वें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 रन बनाए, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह भारत ने 17 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। अब भारत का लक्ष्य पांचवां और अंतिम मैच जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना होगा। 

Leave a comment