भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। हालांकि, भारतीय टीम की तैयारी की शुरुआत थोड़ी खराब रही।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 की तैयारी के पहले अभ्यास मैच में जोरदार झटका झेला। भारत को इंग्लैंड महिलाओं के हाथों 153 रन की करारी हार सहनी पड़ी। यह मैच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सीईजी मैदान पर खेला गया। भारतीय टीम की इस हार से वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि इंग्लैंड की कप्तान नाट स्विर ब्रंट और बल्लेबाज एमा लैंब की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया।
इंग्लैंड की धमाकेदार शुरुआत
इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 340 रन बनाए। कप्तान नाट स्विर ब्रंट ने 104 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए और रिटायर्ड आउट हुईं। वहीं एमा लैंब ने 60 गेंदों में 12 चौके जड़ते हुए 84 रन बनाकर इंग्लैंड की मजबूत पोजिशन बनाई। इस जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों के लिए कोई राहत नहीं छोड़ी और विशाल स्कोर खड़ा किया।
भारत की तरफ से क्रांति गौड़ सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 5 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा रेनुका सिंह, अरुंधती रेड्डी, श्री चरणी और स्नेह राणा को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, यह प्रयास भारतीय टीम को हार से नहीं बचा सका। भारत की बल्लेबाजी भी निराशाजनक रही। कप्तान जेमिमा रॉड्रिग्ज़ ने 68 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। ओपनर उमा छेत्री ने 45 रन की पारी खेली, लेकिन अर्धशतक से चूक गईं। कुल मिलाकर भारतीय टीम 34 ओवर में 187 रन पर ऑलआउट हो गई।