Pune

India-US Trade: ट्रंप का इशारा, भारत पर टैरिफ 20 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा

India-US Trade: ट्रंप का इशारा, भारत पर टैरिफ 20 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा

भारत पर टैरिफ (Tariff on India) को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका के साथ डील होने के बाद यह दर 10 से 20 फीसदी के बीच रह सकती है। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप इससे अधिक टैरिफ नहीं लगाएंगे। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया के कई देशों पर टैरिफ का बम फोड़ा है। पहले ब्राजील, फिर कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने के बाद अब भारत को लेकर भी बड़ा संकेत दिया गया है।

ट्रंप ने यह स्पष्ट किया है कि भारत जैसे व्यापारिक साझेदारों पर अमेरिका 15 से 20 फीसदी तक का टैरिफ लागू कर सकता है, लेकिन इससे ज्यादा की गुंजाइश नहीं है। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है।

कनाडा पर 35 फीसदी टैरिफ का ऐलान

ट्रंप प्रशासन ने बीती रात कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। इसकी वजह बताते हुए ट्रंप ने कहा कि यह फैसला कनाडा की व्यापार नीति और फेंटानिल संकट को रोकने में उसकी असफलता के चलते लिया गया है।

अपने पत्र में ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई कनाडाई कंपनी किसी तीसरे देश के जरिए उत्पाद अमेरिका भेजेगी, तो उस पर भी यह टैरिफ लागू होगा। यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे।

भारत को लेकर ट्रंप ने हालांकि सीधा बयान नहीं दिया, लेकिन संकेतों में उन्होंने कहा कि जो देश अमेरिका के व्यापारिक साझेदार हैं, उन पर 15 से 20 फीसदी से अधिक टैरिफ नहीं लगाया जाएगा।

भारत पर चीन और बांग्लादेश जितना टैरिफ नहीं

ट्रंप के संकेतों से साफ है कि भारत को चीन और बांग्लादेश जैसी सख्त टैरिफ नीति का सामना नहीं करना पड़ेगा। अमेरिका ने चीन पर औसतन 51 प्रतिशत और बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत तक टैरिफ लगाए हैं।

इसका सीधा मतलब यह है कि अमेरिका, भारत को अब भी एक भरोसेमंद व्यापारिक साझेदार मानता है और उसकी नीति तुलनात्मक रूप से नरम रहने वाली है।

भारत की मांगें क्या हैं

भारत की तरफ से अमेरिका के सामने दो प्रमुख मांगें रखी गई हैं

  • टैरिफ 10 फीसदी या उससे कम रखा जाए ताकि वैश्विक बाजार में भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धा बनी रहे।
  • भारतीय छोटे व्यापारियों और MSMEs को अमेरिकी बाजार तक पहुंच दी जाए ताकि एक्सपोर्ट बढ़ सके और रोजगार के अवसर बनें।

इन दोनों बिंदुओं पर बातचीत अभी जारी है और किसी सहमति की स्थिति अभी तक नहीं बन पाई है।

एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट के आंकड़े क्या कहते हैं

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंध लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

  • वित्त वर्ष 2022-23 में भारत ने अमेरिका को 6.84 लाख करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट किया
  • 2023-24 में यह आंकड़ा 6.75 लाख करोड़ रुपये रहा
  • वहीं, भारत ने अमेरिका से 2022-23 में 4.43 लाख करोड़ का इम्पोर्ट किया
  • 2023-24 में इम्पोर्ट घटकर 3.67 लाख करोड़ रुपये हो गया

इससे साफ है कि अमेरिका में भारत का निर्यात बढ़ रहा है और आयात में गिरावट आई है।

ट्रंप का इशारा क्या बताता है

ट्रंप ने साफ कर दिया है कि जो देश अमेरिका के व्यापारिक साझेदार हैं, उनके लिए टैरिफ की सीमा 20 प्रतिशत तक हो सकती है।

यह इशारा भारत के लिए राहत की बात है, क्योंकि अगर डील हो जाती है तो भारत को बांग्लादेश या चीन जैसी कठोर नीति का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a comment