बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘परम सुंदरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और अब वह जल्द ही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आने वाली हैं।
एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड की स्टारकिड जाह्नवी कपूर के पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है। 29 अगस्त को उनकी फिल्म परम सुंदरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जो फिलहाल ठीकठाक बिजनेस कर रही है। इसके बाद उनकी अगली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी थिएटर में रिलीज होने वाली है। इन दोनों बड़ी फिल्मों के बीच अब जाह्नवी के हाथ एक ऐसा प्रोजेक्ट लगा है, जिसे करना किसी भी स्टारकिड का सपना होता। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी जल्द ही अपनी मां श्रीदेवी की 36 साल पहले आई पॉपुलर फिल्म के रीमेक में नजर आ सकती हैं।
जाह्नवी कपूर को मिलेगा डबल रोल
जाह्नवी अब तक पर्दे पर कई तरह के किरदार निभा चुकी हैं – ग्लैमरस लुक से लेकर सादगी भरे किरदार तक। लेकिन इस बार उनकी चुनौती दोगुनी होने वाली है क्योंकि उन्हें फिल्म ‘चालबाज’ में अपनी मां की तरह डबल रोल निभाना पड़ सकता है। 1989 में रिलीज हुई इस फिल्म में श्रीदेवी ने ‘अंजू’ और ‘मंजू’ का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। अगर रीमेक कन्फर्म होता है, तो जाह्नवी के लिए यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि मां को श्रद्धांजलि देने जैसा मौका होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब जाह्नवी को यह ऑफर मिला तो उन्होंने बिना देर किए इसे हाथों-हाथ ले लिया। उनके लिए यह प्रोजेक्ट सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि मां से जुड़ा हुआ एक इमोशन है। हालांकि, वह इस रोल को निभाने को लेकर काफी सतर्क भी हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इस किरदार की तुलना सीधे-सीधे श्रीदेवी से की जाएगी।
बताया जा रहा है कि जाह्नवी इस समय अपनी टीम और करीबी लोगों से राय ले रही हैं और सितंबर के अंत तक यह तय करेंगी कि वह फिल्म साइन करेंगी या नहीं।
श्रीदेवी की आइकॉनिक फिल्म ‘चालबाज’
- ‘चालबाज’ 8 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी और यह श्रीदेवी की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है।
- फिल्म का निर्देशन पंकज पराशर ने किया था।
- श्रीदेवी के साथ फिल्म में रजनीकांत और सनी देओल लीड रोल में थे।
- अनुपम खेर, शक्ति कपूर, अन्नू कपूर, सईद जाफरी, अरुणा ईरानी और रोहिणी हट्टांगड़ी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं।
- फिल्म के गाने जैसे “ना जाने कहां से आया है” और “किसी के हाथ न आएगी ये लड़की” आज भी दर्शकों को याद हैं।
- बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 15 करोड़ रुपये कमाए थे, जो उस दौर के हिसाब से बड़ी कमाई थी।
श्रीदेवी की डबल रोल वाली यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी और उन्हें बॉलीवुड की ‘डबल रोल क्वीन’ का खिताब दिलवाया था। जाह्नवी कपूर के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वह अपनी मां के शानदार प्रदर्शन की बराबरी कैसे करेंगी। हालांकि, वह इस बात को बखूबी समझती हैं और इसी वजह से प्रोजेक्ट को लेकर सावधानी बरत रही हैं।