हरारे में खेले गए तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे के अनुभवी क्रिकेटर सीन विलियम्स (Sean Williams) ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया जो क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
Zimbabwe vs Sri Lanka T20I Series 2025: श्रीलंका के खिलाफ हरारे में खेले गए टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने शानदार वापसी करते हुए बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि विलियम्स ने मई 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन श्रीलंका सीरीज के लिए उन्होंने मैदान पर वापसी की।
वापसी के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में अर्धशतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। उनके इस प्रदर्शन ने जिम्बाब्वे के फैंस को खासा रोमांचित किया, हालांकि टीम को जीत नहीं मिल सकी। दूसरी ओर, श्रीलंका ने यह मुकाबला जीतकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
रिटायरमेंट के बाद मैदान पर वापसी
सीन विलियम्स ने मई 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उस समय माना जा रहा था कि उनका करियर समाप्त हो चुका है। हालांकि, जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीकी क्वालीफायर के लिए टीम में वापस बुलाया। इस वापसी के साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड्स की किताब में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया।
विलियम्स का टी20 इंटरनेशनल करियर अब 18 साल 279 दिन का हो गया है। उन्होंने इस मामले में शाकिब अल हसन (17 साल 166 दिन) को पीछे छोड़ दिया है। यह उपलब्धि विलियम्स के क्रिकेट के प्रति समर्पण और फिटनेस का बड़ा उदाहरण है।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे लंबे करियर वाले खिलाड़ी (टॉप-5)
- सीन विलियम्स (जिम्बाब्वे) – 18 साल 279 दिन
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 17 साल 166 दिन
- महमूदुल्लाह (बांग्लादेश) – 17 साल 41 दिन
- राकेप पटेल (केन्या) – 16 साल 357 दिन
- रिचर्ड बेरिंगटन (स्कॉटलैंड) – 16 साल 343 दिन
यह आंकड़े बताते हैं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने लंबे समय तक टिके रहना आसान नहीं है। खासकर तब, जब इस फॉर्मेट में फिटनेस, गति और निरंतर प्रदर्शन की सबसे ज्यादा मांग रहती है।
जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका पहला टी20: मैच का हाल
हरारे में खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए। टीम के लिए ब्रायन बेनेट ने सबसे शानदार पारी खेलते हुए मात्र 49 गेंदों में 81 रन बनाए। उनकी इस इनिंग में दमदार चौके और छक्के शामिल थे, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
हालांकि, उनके अलावा बाकी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सके। सीन विलियम्स भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन उनकी मौजूदगी टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली रही। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर ने जिम्मेदारी से रन बनाए और टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह श्रीलंका ने मुकाबला 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।