चीन के विक्ट्री डे पर पुतिन और चिनफिंग की गुप्त बातचीत रिकॉर्ड हुई। चर्चा में मानव अंग प्रत्यारोपण और इंसान के 150 साल तक जीवित रहने की संभावना पर बातें सामने आईं। किम जोंग उन भी मौजूद रहे।
China: चीन के 80वें विक्ट्री डे सेलिब्रेशन के दौरान एक दिलचस्प घटना कैमरे में कैद हो गई। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हो रही एक गुप्त बातचीत हॉट माइक में रिकॉर्ड हो गई। इस बातचीत का विषय बेहद चौंकाने वाला था। इसमें इंसानों की लाइफ स्पैन (Life Span) बढ़ाने, ऑर्गन ट्रांसप्लांट (Organ Transplant) और यहां तक कि अमरता (Immortality) की संभावना पर चर्चा की गई। इस दौरान उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन भी मौजूद थे, जो इस बातचीत को सुनकर मुस्कुराते नजर आए।
बातचीत का खुलासा कैसे हुआ?
विजय दिवस की परेड के मौके पर बीजिंग के तियानमेन स्क्वायर की ओर जाते समय पुतिन और चिनफिंग साथ-साथ चल रहे थे। इसी दौरान एक हॉट माइक ने उनकी बातचीत रिकॉर्ड कर ली। हालांकि इस बातचीत में पुतिन की मूल रूसी आवाज सुनाई नहीं दी, लेकिन उनके ट्रांसलेटर की आवाज साफ-साफ सुनाई दी, जिसमें बायोटेक्नोलॉजी और मानव जीवन को लंबा करने की बात हो रही थी।
पुतिन के ट्रांसलेटर ने क्या कहा?
पुतिन के ट्रांसलेटर ने इस बातचीत के दौरान कहा कि “मानव अंगों का लगातार प्रत्यारोपण किया जा सकता है। जितना लंबा जीवन होगा, उतना ही इंसान युवा दिखेगा। यहां तक कि अमरता भी संभव हो सकती है।” यानी यह संकेत था कि अगर बायोटेक्नोलॉजी और मेडिकल साइंस इसी गति से विकसित होती रही तो भविष्य में इंसान का जीवनकाल 150 वर्ष तक हो सकता है।
चिनफिंग का जवाब
पुतिन के ट्रांसलेटर की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा, “कुछ विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस सदी में इंसान 150 साल तक जीवित रह सकता है।”
किम जोंग उन की मुस्कान
जब यह बातचीत हो रही थी, उस दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन भी पास ही चल रहे थे। क्लिप में साफ दिखता है कि पुतिन और चिनफिंग की बातचीत सुनकर किम मुस्कुरा रहे हैं। शायद यह बातचीत उन्हें हैरान करने के साथ दिलचस्प भी लगी।