जॉस बटलर का जलवा मैदान पर हमेशा देखने को मिलता है और इस समय वे भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन द हंड्रेड लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: क्रिकेट के रोमांचक फॉर्मेट द हंड्रेड में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर ने एक बार फिर दर्शकों का मन मोह लिया। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की ओर से खेलते हुए बटलर ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ खेलते हुए मात्र 37 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए, जिससे टीम का स्कोर तेजी से बढ़ा और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने मुकाबला आसानी से जीत लिया।
द हंड्रेड में बटलर की धमाकेदार एंट्री
जॉस बटलर इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन द हंड्रेड लीग में उनकी बल्लेबाजी का जलवा देखते ही बन रहा है। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने 100 बॉल पर 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। टीम की ओर से समित पटेल ने मात्र 19 गेंदों पर 42 रन की जबरदस्त पारी खेली, लेकिन असली धमाका तीसरे नंबर पर आए जॉस बटलर ने किया।
बटलर की पारी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। उनका आक्रामक खेल और तेजी से रन बनाने की क्षमता देखकर विरोधी गेंदबाज भी हैरान रह गए। बटलर ने अपने इस शॉट में क्रीज़ पर आकर टीम को न सिर्फ मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि दर्शकों को भी रोमांचित कर दिया।
टी20 क्रिकेट में बटलर ने पूरे किए 1200 चौके
जॉस बटलर के तूफानी प्रदर्शन के साथ ही रचिन रवींद्र ने भी अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी दिखाई। उन्होंने मात्र 23 गेंदों में 47 रन बनाकर टीम को 84 गेंदों में ही जीत दिलाई। इस साझेदारी और विस्फोटक बल्लेबाजी ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स पर स्पष्ट बढ़त दिलाई। इस जीत के साथ टीम की जीत आसान हो गई और बटलर की पारी ने टीम के लिए निर्णायक भूमिका निभाई।
इस मैच के दौरान जॉस बटलर ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 1200 चौके पूरे कर लिए। अब तक दुनिया के केवल पाँच बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 1200 या उससे ज्यादा चौके लगाए हैं।
- एलेक्स हेल्स – 1516 चौके
- जेम्स विंस – 1417 चौके
- डेविड वार्नर – 1394 चौके
- विराट कोहली – 1210 चौके
- जॉस बटलर – 1200 चौके
इस उपलब्धि के साथ ही बटलर क्रिकेट के बड़े क्लब में शामिल हो गए हैं, जहां पहले से ही विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। जॉस बटलर अपने विस्फोटक बल्लेबाजी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। टी20 और अन्य फास्ट-पेस फॉर्मेट में उनका आक्रामक खेल टीम के लिए निर्णायक साबित होता है।