जयपुर में पूर्व मंत्री के बेटे युवराज शर्मा की ऑडी कार ने तेज रफ्तार में स्विफ्ट और अन्य कारों को टक्कर मारी। टक्कर के बाद हुए झगड़े में मारपीट का आरोप, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की।
जयपुर: मंगलवार दोपहर एनआरआई सर्किल के पास सड़क पर गंभीर सुरक्षा और ट्रैफिक नियम उल्लंघन का मामला सामने आया। पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के बेटे युवराज शर्मा ने अपनी ऑडी कार से पीछे से स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्विफ्ट कार डिवाइडर और दीवार से जा टकराई।
इस हादसे के बाद स्विफ्ट चालक पुलकित पारीक ने ऑडी चालक से बात करने की कोशिश की। लेकिन युवराज ने उन पर मारपीट कर दी। इस झगड़े में पुलकित को सिर में गंभीर चोट आई, जिन्हें सात टांके लगे। कार में सवार उनकी महिला मित्र भी घायल हुई।
एनआरआई सर्किल पर हादसा
पुलकित ने बताया कि वह अपने ब्रदर-इन-लॉ के लिए ब्लड बैंक से ब्लड लेकर लौट रहे थे। जैसे ही वे एनआरआई सर्किल के पास पहुंचे, ऑडी की रफ्तार करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे थी। टक्कर के बाद स्विफ्ट कार का नियंत्रण खो गया और वह डिवाइडर पर लगे चबूतरे से जा टकराई।
पुलकित ने बताया कि उन्होंने चालक को शांत करने और ट्रैफिक नियमों का हवाला देने की कोशिश की, लेकिन युवराज ने खुद को पूर्व मंत्री का बेटा बताते हुए अभद्रता की और हाथापाई शुरू कर दी।
युवराज शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि फिलहाल किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
पुलकित की शिकायत पर युवराज शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि जल्द ही जांच पूरी कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एनआरआई सर्किल पर तेज रफ्तार का खतरा
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनआरआई सर्किल और आसपास के इलाके में अक्सर तेज रफ्तार गाड़ियों का आतंक रहता है। कई बार छोटी दुर्घटनाओं और ट्रैफिक जाम की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
पुलिस ने बताया कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी और आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे। यह घटना यह भी दिखाती है कि सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही कितनी खतरनाक साबित हो सकती है।