झुंझुनूं से किडनैप किए गए हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दो दिन में तीन मौतों के बाद शेखावाटी इलाके में गैंगवार की आशंका बढ़ी और पुलिस अलर्ट मोड पर है।
Jhunjhunu Crime News: झुंझुनूं से दो दिन पहले किडनैप किए गए हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की आज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। डेनिस का अपहरण दीपक मालसरिया गैंग के दो गाड़ियों में आए सदस्यों ने किया था। घटना के दौरान दो गैंगस्टर सड़क हादसे में मारे गए और इलाके में पुलिस अलर्ट मोड पर है।
किडनैप के बाद इलाज के दौरान हुई मौत
झुंझुनूं से किडनैप किए गए हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया मंगलवार को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गए। डेनिस को पहले झुंझुनूं के जिला बीडीके अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया था, लेकिन गंभीर हालत के कारण उन्हें जयपुर रेफर किया गया।
किडनैपर्स की दूसरी गाड़ी में मौजूद डेनिस को मारपीट कर रसोड़ा गांव में फेंक दिया गया था। पुलिस ने उसे वहां से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के बाद शेखावाटी इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।
लंबी क्रिमिनल हिस्ट्री और दर्ज केस
डेनिस बावरिया के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज थे। इनमें लूट, अपहरण और आर्म्स एक्ट से जुड़े गंभीर अपराध शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, डेनिस की क्रिमिनल पृष्ठभूमि और हालिया किडनैपिंग की घटना ने इलाके में संभावित गैंगवार की आशंका को बढ़ा दिया है।
गैंगवार की आशंका और रंजिश
किडनैपिंग में दीपक मालसरिया गैंग के शामिल होने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि डेनिस और दीपक के बीच लंबे समय से वर्चस्व को लेकर रंजिश थी।
डेनिस की मौत के बाद इलाके में संभावित हिंसा को रोकने के लिए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा समीक्षा
झुंझुनूं पुलिस के उच्च अधिकारी जयपुर पहुंचे हैं और पूरे प्रकरण का जायजा लेकर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं। पुलिस इलाके में सतर्कता बढ़ाए हुए है और संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही हैं।