Columbus

 ‘कैप्टन कूल’ के 18 साल पूरे, आज ही के दिन 2007 में पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास

 ‘कैप्टन कूल’ के 18 साल पूरे, आज ही के दिन 2007 में पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास

एमएस धोनी ने 14 सितंबर 2007 को टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान बॉल आउट मैच में भारत को जीत दिलाई थी। आज उनकी कप्तानी के 18 साल पूरे हो गए, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में एक नया युग शुरू किया।

एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और भारतीय फैंस के लिए 14 सितंबर की तारीख बेहद खास है। इस दिन की सबसे बड़ी वजह है 2007 टी20 वर्ल्ड कप में हुए यादगार मैच की यादें, जब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को बॉल आउट में मात दी थी।

2007 टी20 वर्ल्ड कप: बॉल आउट का रोमांच

14 सितंबर 2007 को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का ग्रुप स्टेज मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। दोनों टीमों ने 141-141 रन बनाए और मैच का निर्णय बॉल आउट के जरिए किया गया। इस बॉल आउट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 3-0 से मात दी।

बॉल आउट में दोनों टीमों के पांच-पांच खिलाड़ी स्टंप्स पर बिना बल्लेबाज के गेंद फेंकते हैं। जो टीम सबसे ज्यादा स्टंप्स गिरा दे, वही विजेता होती है। भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और रोबिन उथप्पा ने स्टंप्स को निशाना बनाया और पाकिस्तान के खिलाड़ी इसे नहीं कर सके।

धोनी की रणनीति ने दिलाई जीत

इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा हुई एमएस धोनी की तकनीक। बॉल आउट के दौरान धोनी ने विकेट के ठीक पीछे खड़े होने के बजाय, स्टंप्स के बेहद करीब बैठने का नया तरीका अपनाया। इसके विपरीत पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल स्टंप्स से बाहर खड़े थे। धोनी की यह चाल भारतीय टीम को मानसिक फायदा पहुंचाने वाली साबित हुई और टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

धोनी ने पहली बॉल फेंकने के लिए वीरू को चुना, जो कम ही गेंदबाजी करते थे, और उन्होंने स्टंप्स को हिट किया। इसके बाद हरभजन और रोबिन ने भी लगातार तीन मौके में स्टंप्स गिराकर भारत को जीत दिलाई। पाकिस्तान की तरफ से यासिर अराफत, उमर गुल और शाहिद अफरीदी स्टंप्स को हिट नहीं कर सके।

धोनी युग की शुरुआत

इस जीत ने भारतीय क्रिकेट में ‘धोनी युग’ की शुरुआत कर दी। यह पहला ऐसा मैच था जब धोनी टीम इंडिया के कप्तान बने थे। इसके बाद उन्होंने टीम को 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पाकिस्तान को मात दिलाई। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर एक नया इतिहास रचा।

आज माही की कप्तानी को 18 साल पूरे हो गए हैं। हालांकि, धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन आईपीएल में वह आज भी खेलते हुए नजर आते हैं और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।

Leave a comment