Columbus

कावेरी कपूर ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'स्टार किड होना है तो टैलेंट भी होना जरूरी'

कावेरी कपूर ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'स्टार किड होना है तो टैलेंट भी होना जरूरी'

बॉलीवुड। फिल्ममेकर शेखर कपूर की बेटी और उभरती अभिनेत्री कावेरी कपूर जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘मासूम 2’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह अपने पिता के साथ पहली बार काम कर रही हैं। फिल्म में शबाना आज़मी और मनोज बाजपेयी जैसे अनुभवी कलाकार भी शामिल हैं। 

एंटरटेनमेंट: फिल्ममेकर शेखर कपूर की बेटी और एक्ट्रेस कावेरी कपूर जल्द ही फिल्म 'मासूम 2' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह अपने पिता के साथ पहली बार काम कर रही हैं। फिल्म में शबाना आजमी और मनोज बाजपेयी जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं। कावेरी ने न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी राय साझा की और बताया कि उनके दोस्त इस विषय पर क्या सोचते हैं।

कावेरी कपूर ने IANS से कहा, "मेरे माता-पिता के अलावा, मेरे अधिकतर करीबी लोग अभिनेता नहीं हैं, इसलिए इस बारे में उनकी कोई खास राय नहीं है। निजी तौर पर मैं लोगों की निराशा को समझती हूं।"

कावेरी ने नेपोटिज्म पर दी अपनी राय

IANS से बातचीत में कावेरी ने कहा, “मेरे माता-पिता के अलावा, मेरे अधिकतर करीबी लोग अभिनेता नहीं हैं, इसलिए उनकी इस विषय में कोई खास राय नहीं है। निजी तौर पर मैं लोगों की निराशा को समझती हूं। आम और फिल्मी परिवारों से आने वाले लोगों के बीच अवसरों में बड़ा अंतर है और इसे नजरअंदाज करना मुश्किल है। लेकिन, मुझे नहीं लगता कि किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति नफरत फैलाना उचित है, जो अपने जुनून का पीछा कर रहा है।”

कावेरी ने आगे कहा, अगर आपके अंदर जुनून है और आप कड़ी मेहनत के लिए तैयार हैं, तो इस फील्ड में आना चाहिए। जो लोग नेपोटिज्म पर स्टार किड्स या अन्य लोगों पर भड़ास निकालते हैं, मैं उनसे बस इतना कहना चाहती हूं कि खुद को उनकी जगह रखकर देखिए। आपका नजरिया शायद बदल जाएगा। जब आपको मौका मिलेगा, तो आप इसे जरूर अपनाना चाहेंगे।

स्टार किड्स को मिलने वाले अवसरों पर कावेरी का नजरिया

कावेरी ने स्पष्ट किया कि एक स्टार किड होने के नाते शुरुआत में कुछ मौके मिल सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक इस इंडस्ट्री में बने रहने के लिए टैलेंट सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा, “अवसर मिलना एक बात है, लेकिन उसे बनाए रखना और अपने काम से पहचान बनाना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके दोस्त और परिवार इस मुद्दे को कैसे देखते हैं। “मेरे दोस्त इस पर अलग-अलग राय रखते हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मैं इसे बहुत गंभीरता से लेती हूं। नेपोटिज्म का मुद्दा जटिल है, लेकिन मैं हमेशा मानती हूं कि जुनून और मेहनत से ही आप इस इंडस्ट्री में टिक सकते हैं।

कावेरी कपूर ने इस साल ही कुणाल कोहली की फिल्म ‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी भी नजर आए थे। इसके बाद अब वह अपनी दूसरी फिल्म ‘मासूम 2’ में दिखाई देंगी, जिसमें वह शेखर कपूर के निर्देशन में काम कर रही हैं।

Leave a comment