Columbus

Kelsey Bateman Passed Away: ‘रॉक ऑफ लव’ फेम कंटेस्टेंट का 39 साल की उम्र में निधन

Kelsey Bateman Passed Away: ‘रॉक ऑफ लव’ फेम कंटेस्टेंट का 39 साल की उम्र में निधन

अमेरिकी रियलिटी शो रॉक ऑफ लव से पहचान बनाने वाली कंटेस्टेंट केल्सी बेटमैन का निधन हो गया है। वह मात्र 39 वर्ष की थीं। केल्सी ने ब्रेट माइकल्स के इस लोकप्रिय शो में हिस्सा लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

एंटरटेनमेंट: अमेरिकी रियलिटी शो ‘रॉक ऑफ लव’ (Rock of Love) से पहचान बनाने वाली केल्सी बेटमैन (Kelsey Bateman) का निधन हो गया है। वह केवल 39 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं। अचानक हुई इस घटना ने उनके प्रशंसकों और शो से जुड़े लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क पोस्ट ने TMZ के हवाले से बताया कि केल्सी बेटमैन का निधन हाल ही में अप्रत्याशित रूप से हुआ। 

हालांकि, उनकी मौत का आधिकारिक कारण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। परिवार और नजदीकी सूत्रों ने भी फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।

‘रॉक ऑफ लव’ में बनाई पहचान

केल्सी बेटमैन ने साल 2009 में प्रसारित हुए ब्रेट माइकल्स (Bret Michaels) के रियलिटी शो ‘रॉक ऑफ लव: बस’ (Rock of Love: Bus) में हिस्सा लिया था। यह शो मशहूर अमेरिकी गायक ब्रेट माइकल्स की प्रेमिका बनने के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें 23 प्रतियोगियों के बीच मुकाबला हुआ। शो के तीसरे और आखिरी सीजन में केल्सी ने बतौर कंटेस्टेंट अपनी जगह बनाई थी। उस समय उनकी उम्र महज 21 साल थी और वह शो की सबसे कम उम्र की प्रतिभागियों में से एक थीं।

‘रॉक ऑफ लव’ में केल्सी बेटमैन का सफर काफी प्रभावशाली रहा। वह शो में टॉप 10 तक पहुंचीं, लेकिन सातवें एपिसोड में उन्हें बाहर होना पड़ा। इसके बावजूद उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का ध्यान खींचा और उन्हें शो के यादगार चेहरों में गिना जाने लगा। शो के फाइनल में ब्रेट माइकल्स ने ताया पार्कर को अपनी पार्टनर के रूप में चुना था। लेकिन शो के फैन्स अब भी केल्सी को अंतिम सीजन का अहम हिस्सा मानते हैं।

Leave a comment