Columbus

लॉटरी नीति पर सियासी संग्राम: सुक्खू सरकार के फैसले को लेकर जयराम ठाकुर का कड़ा हमला

लॉटरी नीति पर सियासी संग्राम: सुक्खू सरकार के फैसले को लेकर जयराम ठाकुर का कड़ा हमला

हिमाचल प्रदेश में लॉटरी योजना को दोबारा शुरू करने को लेकर सियासी माहौल गर्म है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस फैसले को जनविरोधी और प्रदेश हित के खिलाफ बताते हुए सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम राज्य की जनता को फिर से आर्थिक और मानसिक परेशानी की ओर धकेलने वाला है।

लॉटरी के दुष्परिणामों की याद दिलाई

जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में लॉटरी के चलते आत्महत्या की घटनाएं सामने आई थीं और कई परिवार बर्बाद हो गए थे। कई लोगों के घर नीलाम हो गए, जिससे समाज में गहरी सामाजिक-आर्थिक समस्याएं खड़ी हुई थीं। उन्होंने कहा कि धूमल सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इस योजना को बंद कर दिया था।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उसके बाद वीरभद्र सिंह सरकार ने भी लॉटरी को दोबारा शुरू करने की कोई पहल नहीं की थी। यहां तक कि पिछली भाजपा सरकार के समय जब कुछ समूहों ने लॉटरी बहाली का प्रस्ताव रखा, तब भी सरकार ने उनसे मिलना तक उचित नहीं समझा। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार ने अब पंजाब सरकार से समझौता कर इस योजना को फिर से शुरू करने का जो फैसला लिया है, वह प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है।

लॉटरी के पीछे किसी और ताकत का दबाव

जयराम ठाकुर ने लॉटरी बहाली के फैसले पर गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया कि इसके पीछे कोई और ताकत सक्रिय है। उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब भी लॉटरी शुरू करने का दबाव बनाया गया था, लेकिन उन्होंने जनता के हित को प्राथमिकता देते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो भाजपा प्रदेशभर में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

आपदा राहत पर भी उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष ने सुक्खू सरकार की आपदा राहत नीति पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हिमाचल के लिए राहत पैकेज जरूर देना चाहिए, लेकिन जिन क्षेत्रों में ज्यादा नुकसान हुआ है, वहां विशेष एरिया और प्रोजेक्ट स्पेसिफिक पैकेज की जरूरत है। जयराम ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि 2023 की आपदा में जिन लोगों को 7 लाख रुपये की सहायता देने की बात हुई थी, उन्हें आज तक सिर्फ पहली किस्त ही मिली है। सरकार ने 4500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन वह पैसा कहां गया, इसका जवाब अभी तक नहीं मिला है।

जगत सिंह पर साधा निशाना

जगत सिंह के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जयराम ठाकुर ने सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति में मानवीय दृष्टिकोण की पूरी तरह से कमी है और वह उनके बारे में ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहते। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी मानसून सत्र में भाजपा सरकार को हर जनहित के मुद्दे पर घेरेगी और जनता की आवाज को मजबूती से विधानसभा में उठाएगी।

Leave a comment