Columbus

मोहम्मद सिराज बने भारत की जीत के हीरो, जनाई भोसले ने इंस्टा स्टोरीज़ में यूं लुटाया प्यार

मोहम्मद सिराज बने भारत की जीत के हीरो, जनाई भोसले ने इंस्टा स्टोरीज़ में यूं लुटाया प्यार

भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत ने न सिर्फ देशभर के क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित किया, बल्कि यह जश्न भारतीय संगीत जगत में भी गूंजा। मशहूर गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले ने भी भारत की जीत पर खुशी जाहिर की।

IND vs ENG: द ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत के हीरो बने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक बार फिर चर्चा में हैं – इस बार उनके प्रदर्शन से ज्यादा उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जनाई भोसले (Zanai Bhosle) की सोशल मीडिया स्टोरीज़ के कारण। इंग्लैंड के खिलाफ मिले 6 रनों की ऐतिहासिक जीत में सिराज ने आखिरी दिन तीन अहम विकेट लेकर भारत को मैच और सीरीज़ दोनों जिताई। 

इसके तुरंत बाद जनाई भोसले ने सिराज के लिए अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर कीं, जिससे दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

मोहम्मद सिराज ने किया कमाल

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट में 374 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। आखिरी दिन इंग्लैंड को सिर्फ 35 रन चाहिए थे और भारत को 4 विकेट। जब लग रहा था कि मैच फिसल जाएगा, तब सिराज ने तेज गेंदबाज़ी की आग उगलते हुए तीन विकेट झटके और भारत को 6 रन से जीत दिला दी। इस मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए और सीरीज़ में सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम किए।

जनाई भोसले की इंस्टा स्टोरीज़ ने बटोरी सुर्खियां

इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर #Siraj ट्रेंड करने लगा। इसी बीच मशहूर गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक 12 स्टोरीज़ पोस्ट कीं, जिनमें मोहम्मद सिराज के लिए प्यार, गर्व और इमोशन्स साफ दिखे।

जनाई ने एक स्टोरी में लिखा –
'मैं खुद को रोक नहीं पा रही हूं...'
दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा –
'जिस दिन से सिराज भाई से मिली हूं, उस दिन से इंस्पायर्ड हूं… आप जैसा कोई नहीं था, ना होगा। हम सब आपके साथ हैं।'

इन शब्दों ने फैंस को चौंका दिया। जहां कुछ यूज़र्स ने "भाई" शब्द पर ध्यान दिया और अफवाहों को विराम मान लिया, वहीं कुछ ने कहा – “अब समझ आया 12 स्टोरीज़ क्यों आईं।”

रिश्ते की अफवाहों पर विराम?

जनाई और सिराज को पहली बार एक बर्थडे पार्टी में साथ देखा गया था, जिसके बाद से यह अफवाहें उड़ने लगी थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि जनाई ने "भाई" कहकर इन अफवाहों को शायद शांत कर दिया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस अभी भी कन्फ्यूज़ हैं – क्या ये सिर्फ दोस्ती है या कुछ और?

मैच के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा –

'मैंने खुद से कहा, मैं देश के लिए करूंगा। बस यही सोचकर बॉलिंग की।'

आखिरी ओवर में एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर सिराज ने भारत को जीत दिलाई। यह भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे करीबी जीतों में से एक रही। इस टेस्ट में मोहम्मद सिराज की परफॉर्मेंस ने उन्हें ग्लोबल क्रिकेटिंग सितारों की कतार में खड़ा कर दिया है। तेज़ गेंदबाज़ी, आत्मविश्वास और ज़िम्मेदारी ने उन्हें टीम इंडिया का असली हीरो बना दिया है।

Leave a comment