Columbus

Naagin 7: अंधेरे जंगल और सांप के साथ नया प्रोमो रिलीज, जानें कौन होगी इस बार ‘महानागिन’

Naagin 7: अंधेरे जंगल और सांप के साथ नया प्रोमो रिलीज, जानें कौन होगी इस बार ‘महानागिन’

एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो ‘नागिन’ का 7वां सीजन फैंस के लिए फिर से रोमांच और ड्रामे लेकर आ रहा है। नया सीजन जबरदस्त ट्विस्ट और थ्रिलर से भरपूर बताया जा रहा है, और इसके चलते फैंस में शो को लेकर एक्साइटमेंट अपने चरम पर है।

एंटरटेनमेंट न्यूज़: टीवी का सबसे लोकप्रिय सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ अपने सातवें सीजन (Naagin 7) के साथ जल्द ही लौटने वाला है। एकता कपूर का यह शो हर बार की तरह इस बार भी ड्रामा, रहस्य और बदले से भरपूर होगा। हाल ही में जारी किए गए नए प्रोमो ने फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है। हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर इस सीजन की ‘महानागिन’ कौन होगी?

नागिन 7 का नया टीजर रिलीज

कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नागिन 7 का नया टीजर शेयर किया गया है। वीडियो की शुरुआत एक अंधेरे, तूफानी और बारिश से भीगे जंगल से होती है। इसी बीच एक गुस्सैल हरे रंग का सांप नजर आता है, जो इस बात का संकेत देता है कि इस बार नागिन अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए लौट रही है।

प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया है करने दुश्मनों का काम तमाम, वो आ रही है लेने इंतकाम…यह टैगलाइन साफ बताती है कि नागिन 7 का थीम एक बार फिर बदले और रहस्य पर केंद्रित होगा।

कौन होगी नागिन 7 की ‘महानागिन’?

प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। फैंस लगातार अंदाजे लगा रहे हैं कि इस बार नागिन की भूमिका कौन निभाएगा। कई लोगों का मानना है कि प्रियंका चाहर चौधरी इस रोल के लिए परफेक्ट साबित होंगी। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि डोनल बिष्ट भी नागिन 7 का हिस्सा हो सकती हैं।

हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।एक यूजर ने लिखा – “मैं चाहता हूं कि प्रियंका इस सीजन की नागिन हों, वह इस किरदार के लिए बिल्कुल फिट बैठेंगी। एक और फैन ने कमेंट किया – “बहुत सारी संभावनाएं हैं, लेकिन प्रियंका को देखना शानदार होगा। सुना है डोनल भी कंटेस्टेंट में शामिल हो सकती हैं।

नागिन सीरीज की पॉपुलैरिटी

2015 में एकता कपूर द्वारा शुरू किया गया ‘नागिन’ फ्रेंचाइज़ी भारतीय टीवी इंडस्ट्री के सबसे सफल शोज़ में से एक है। पहले सीजन में मौनी रॉय ने नागिन का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। इसके बाद निया शर्मा, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना और तेजस्वी प्रकाश जैसी अभिनेत्रियां नागिन बन चुकी हैं।

हर सीजन में कहानी और किरदारों का नया ट्विस्ट फैंस को जोड़कर रखता है। पिछला सीजन यानी नागिन 6, जिसमें तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में थीं, जुलाई 2023 में खत्म हुआ था। अब लगभग दो साल बाद, सीजन 7 का आगाज़ होने जा रहा है।

Leave a comment