बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार की आगामी फिल्म ‘एक चतुर नार’ का टीजर आज रिलीज हो गया है। टीजर ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा दी है और फैंस को फिल्म के लिए और उत्साहित कर दिया है।
Ek Chatur Naar: नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की फिल्म ‘एक चतुर नार’ का टीजर आज रिलीज हो गया है। टीजर में दोनों कलाकारों का अलग और मज़ेदार अंदाज देखने को मिला है, जो फिल्म की कॉमेडी ड्रामा शैली को पहले ही झलक देता है। यह फिल्म उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित है और टी-सीरीज ने इसका निर्माण किया है।
टीजर के माध्यम से दर्शकों को फिल्म के हास्य और मनोरंजन से भरपूर कथानक का अंदाज़ा लग गया है। नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की केमिस्ट्री, उनके संवाद और अभिनय के छोटे-छोटे पल फिल्म की हल्की-फुल्की और मनोरंजक प्रकृति को सामने लाते हैं।
टीजर में दिखा मजेदार खेल और शह-मात
टीजर की शुरुआत एक मजेदार वॉइस ओवर से होती है। पूरे टीजर में यह वॉइस ओवर चलता है और साथ ही नील और दिव्या के बीच जारी शह-मात का खेल दिखाई देता है। वॉइस ओवर में कहा गया है: शहर की भीड़ में हर कोई लगता है कॉमन, पर हुजूर किसी की होती है जलेबी जैसी चाल, किसी के पास होता है चूना लगाने का कमाल, इरादे अगर नवाबी हो तो किसकी क्या मजाल, ये खेल ही ऐसा है बाबू, जिसमें बेगम और बादशाह दोनों हैं किस्मत के गुलाम। देखना ये है चतुर कौन है, शिकारी नेवला या नागिन मचाएगी बवाल।
यह वॉइस ओवर दर्शकों को फिल्म की मजेदार और रोमांचक कहानी से परिचित कराता है। टीजर में साफ़ दिखाई देता है कि नील और दिव्या अपनी-अपनी चाल से एक-दूसरे को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे कॉमेडी और ड्रामा दोनों का भरपूर मिश्रण देखने को मिलेगा।
फिल्म का रोमांच और कॉमिक एंगल
टीजर से यह भी पता चलता है कि फिल्म में नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की केमिस्ट्री कमाल की है। दोनों अपने-अपने अंदाज और चालाकियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। टी-सीरीज ने इसे साझा करते हुए लिखा है:
"नागिन का बवाल या नेवले का शिकार… इनमें चतुर है कौन?"
वहीं दिव्या खोसला ने टीजर को शेयर करते हुए लिखा: ना चाल सीधी और ना इरादे आम, एक चतुर नार टीजर आउट नाऊ। यह फिल्म दर्शकों को हंसाने और रोमांचित करने का वादा करती है। फिल्म ‘एक चतुर नार’ का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। उमेश शुक्ला बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक हैं और इससे पहले उन्होंने हिट फिल्में ‘102 नॉट आउट’ और ‘ओएमजी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी फिल्में कॉमेडी और ड्रामा का सही मिश्रण प्रस्तुत करती हैं, और यह फिल्म भी उसी अंदाज में दिखाई देगी।
फिल्म का निर्माण टी-सीरीज ने किया है, जो भारतीय फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों में से एक है। टी-सीरीज की फिल्मों का प्रोडक्शन क्वालिटी और मार्केटिंग हमेशा उच्च स्तर पर रहता है।
कब रिलीज़ होगी फिल्म?
‘एक चतुर नार’ 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे काफी पसंद किया है। फैंस ने वीडियो पर कमेंट्स कर अपने उत्साह और अपेक्षाओं को साझा किया है। इस फिल्म की कहानी और किरदारों के मजेदार अंदाज ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है। फिल्म का कॉमेडी और ड्रामा का संयोजन इसे एक फैमिली एंटरटेनमेंट पैकेज बनाता है।