Columbus

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में घमासान! राफेल जेट्स को लेकर गोगोई का सरकार पर हमला

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में घमासान! राफेल जेट्स को लेकर गोगोई का सरकार पर हमला

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से राफेल जेट्स, सुरक्षा विफलता और आतंकियों की पहुंच पर जवाब मांगे। उन्होंने कहा कि देश को सच्चाई जानने का हक है।

Operation Sindoor: संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बहस जारी है। लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार से सीधे सवाल किए। उन्होंने पूछा कि आखिर आतंकवादी पहलगाम जैसे संवेदनशील क्षेत्र तक कैसे पहुंच पाए और 26 लोगों की हत्या करने में सफल कैसे हुए।

"अगर राफेल जेट्स गिरे हैं, तो यह गंभीर क्षति है"

गौरव गोगोई ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े संभावित नुकसान पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अगर ऑपरेशन के दौरान कुछ राफेल फाइटर जेट्स गिराए गए हैं, तो यह देश की रक्षा क्षमता को कमजोर करने वाला बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने मांग की कि सरकार इस विषय पर स्पष्ट जानकारी दे।

आतंकियों की पहुंच पर उठे सवाल

गोगोई ने यह भी पूछा कि इतनी भारी सुरक्षा के बावजूद आतंकी घाटी के भीतर पहलगाम तक कैसे पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस तरह की चूक सुरक्षा तंत्र की विफलता को दर्शाती है। उन्होंने इस पूरे ऑपरेशन की योजना, उसकी निगरानी और संचालन पर पारदर्शिता की मांग की।

जनता को हक है जानने का”

कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश की जनता को ऑपरेशन सिंदूर की पूरी सच्चाई जानने का अधिकार है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह हर स्तर पर जवाबदेही तय करे। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विपक्ष ने यह बहस सिर्फ आलोचना के लिए नहीं, बल्कि सवाल पूछने और जवाब पाने के लिए मांगी है।

“प्रधानमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा क्यों नहीं किया?”

गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने बिहार में एक राजनीतिक भाषण दिया, लेकिन प्रभावित क्षेत्र का दौरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री को सीधे लोगों के बीच जाना चाहिए था।

गोगोई ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुद पहलगाम जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हालात की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार को केवल मंच से बयान देने के बजाय ज़मीन पर काम करके दिखाना चाहिए।

“जवाब उपराज्यपाल नहीं, केंद्र सरकार दे”

गौरव गोगोई ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार बार-बार ज़िम्मेदारी टालने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर विषयों पर ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार की है और उसे ही जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ ताकतें गलत सूचनाएं फैला रही हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह तथ्यों के साथ सामने आए ताकि अफवाहों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यह सूचना युद्ध का समय है और केवल पारदर्शिता ही इसका जवाब है।

Leave a comment