सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' के पहले प्रोमो के रिलीज के बाद से ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है। इस बार शो पहले से भी ज्यादा जल्दी, अक्टूबर से पहले ही टेलीकास्ट होने वाला है।
Mallika Sherawat On Bigg Boss: बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ है। हाल ही में सलमान खान के इस चर्चित शो का पहला प्रोमो रिलीज हुआ है और इसके बाद से मल्लिका के शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।
अब खुद मल्लिका शेरावत ने इन तमाम अटकलों पर स्पष्ट प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है और कहा है कि वह ‘बिग बॉस’ में हिस्सा नहीं ले रही हैं — और न ही कभी लेंगी।
क्या कहा मल्लिका शेरावत ने?
मल्लिका शेरावत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा:सभी अफवाहों को खारिज कर रही हूं…मैं बिग बॉस नहीं कर रही और ना ही कभी करूंगी। थैंक यू! इस बयान के साथ ही उन तमाम अटकलों पर विराम लग गया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि मल्लिका को 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड या हाई-प्रोफाइल कंटेस्टेंट के तौर पर एप्रोच किया गया है।
‘बिग बॉस 19’ का प्रसारण इस साल अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत से होने की उम्मीद है। शो का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें सलमान खान हमेशा की तरह अपने दमदार अंदाज में नजर आए। अब तक मेकर्स ने शो की आधिकारिक प्रीमियर डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार शो में कुछ नए ट्विस्ट और हाई-प्रोफाइल कंटेस्टेंट्स को शामिल किया जाएगा। मल्लिका शेरावत को लेकर अफवाह भी इसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही थी।
मल्लिका शेरावत का फिल्मी करियर और हालिया प्रोजेक्ट
मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने 2000 के दशक में अपनी बोल्ड इमेज से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। फिल्म ‘मर्डर’ (2004) में उनके अभिनय और ग्लैमर ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। हालांकि मल्लिका अब लंबे समय से भारत से दूर लॉस एंजिल्स में रह रही हैं और फिल्मों से भी थोड़ा दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन वह समय-समय पर इंडिया आती रहती हैं और काम के कुछ प्रोजेक्ट्स में भी नजर आती हैं।
साल 2024 में वह राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में उनके रोल को दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा था।
सोशल मीडिया पर भी रहती हैं चर्चा में
मल्लिका शेरावत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बेहद एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और वर्कआउट वीडियोज़ से सुर्खियां बटोरती हैं।48 वर्ष की उम्र में भी मल्लिका जबरदस्त फिटनेस मेंटेन करती हैं और कई बार उन्हें बिकिनी या स्विमवियर लुक में भी देखा गया है। उनकी फिटनेस और स्टाइल के लिए फैंस अक्सर तारीफ करते हैं।
वह हेल्थ, स्किनकेयर और योग से जुड़ी चीजों को भी अपने सोशल मीडिया के ज़रिए प्रमोट करती हैं, जिससे उनका एक ग्लोबल फैनबेस तैयार हुआ है। सूत्रों की मानें तो ‘बिग बॉस 19’ के लिए शो मेकर्स ने मल्लिका शेरावत को बतौर कंटेस्टेंट अप्रोच जरूर किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने शुरुआत से ही इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।